-
खूबसूरत शरीर की ख्वाहिश किसे नहीं होती, लेकिन आप उस शरीर को पाने के लिए किस हद तक जा सकते हैं? एक रशियन शख्स ने अपने मन माफिक शरीर पाने के लिए खुद को मौत तक के रिस्क पर धकेल दिया। जानकारी के मुताबिक इस व्यक्ति ने खुद के शरीर में कई बार खतरनाक रसायन इन्जेक्ट किया जिसके बाद उसका शरीर कार्टून किरदार पोपोये की तरह हो गया है।
-
रूस के कीरिल टेरेशिन ने अपनी तमाम तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। हालांकि 24 इंच के उनके बाइसेप्स उन्हें घंटों तक जिम में पसीना बहाने के बाद नहीं बल्कि एक खतरनाक तेल को अपने शरीर में कई बार इन्जेक्ट करने के बाद मिले हैं।
-
हालांकि टेरिशन जिम में वर्कआउट नहीं करते हैं लेकिन बावजूद इसके वह चाहते थे कि वह बॉडीबिल्डिंग रिकॉर्ड तोड़ दें।
-
टेरिशन ने जब अपने बाजुओं में synthol इन्जेक्ट करना शुरू किया तो तकरीबन 10 दिन के भीतर ही उनके बाइसेप्स 10 इंच तक फूल गए।
-
टेरिशन ने 250ml प्रतिदिन के हिसाब से अपने बाजुओं में इन्जेक्ट करना शुरू किया था लेकिन फिर उन्होंने पाया कि इससे एक दिन में महज 1 इंच का ही फर्क आ रहा है।
-
उन्होंने बताया कि जो फर्क मैं लाया हूं उसके लिए आपको अपने शरीर में कई लीटर synthol इन्जेक्ट करना होगा।
-
इतना सारा खतरनाक केमिकल अपने बाजुओं में भरने के बाद टेरिशन का शरीर बहुत ज्यादा विकृत हो गया है।
-
उनकी त्वचा कई जगहों से फट गई हैं और इन पर लाल रंग के डरावने चकत्ते बन गए हैं।
-
उन्होंने बताया कि मुझे यह सब करने के तेज बुखार आने लगा था और मैं कई दिनों तक बिस्तर पर पड़ा रहा।
-
हालांकि इस सबके बाद धीरे-धीरे सब कुछ ठीक हो गया। हालांकि उनका शरीर अभी वैसा ही है।
-
केरेल का इंस्टाग्राम अकाउंट उनके बेडौल शरीर वाली डरावनी तस्वीरों और वीडियो से भरा पड़ा है।
-
कई यूट्यूब चैनल्स पर टेरिशिन को रियल लाइफ हल्क कहकर संबोधित किया गया है।
