-
रूस एक बार फिर से सुर्खियों में है, लेकिन व्लादिमीर पुतिन की वजह से नहीं बल्कि इसके रक्षा मंत्रालय की एक प्रवक्ता की वजह से। रोसियाना मार्कोवस्कियाना अपने काम से ज्यादा अपने लुक्स की वजह से सुर्खियों में बनी हुई हैं।
-
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रशियन फेड्रेशन ने हाल ही में डिफेंस मिनिस्टर सेरगी शोइगु की नई प्रवक्ता के तौर पर रोसियाना को नियुक्त किया है।
-
रोसियाना अपने लुक्स की वजह से बहुत पॉपुलर हो गई हैं और उनकी तस्वीरों को इंटरनेट पर खूब शेयर किया जा रहा है।
-
रोसिजाना को लोग 'डिफेंस क्यूटी' या रशियन में 'ओबोरोन्याशा' कहकर पुकार रहे हैं।
-
गहरी नीली आंखों और भूरे बालों वाली रोसियाना की उम्र महज 26 साल है।
-
रोसियाना ने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट दिसंबर 2012 में सक्रिय किया था और तब से अब तक इस पर महज 163 तस्वीरें पोस्ट की हैं।
-
हालांकि उनकी इन गिनी चुनी तस्वीरों के दम पर ही उन्हें तकरीबन 1 लाख 69 हजार लोग इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं। (All Photo's Source: Rossiyana Markovskaya Instagram Account)