-
टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक इन दिनों छोटे पर्दे से दूर हैं। टीवी से दूर रहने के बाद भी लेकिन वो चर्चा में बनी हुई हैं। लेकिन इस बार वो अपनी बहन ज्योतिका दिलैक की वजह से सुर्खियों में हैं। (Source: @jyotikadilaik/instagram)
-
दरअसल, उनकी बहन ज्योतिका ने यूट्यूब के जरिए कमाई करके करोड़ों का घर खरीदा हैं। (Source: @jyotikadilaik/instagram)
-
बता दें, ज्योतिका ने कुछ साल पहले ही अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया था और अब वो एक बड़ी यूट्यूबर हैं। (Source: @jyotikadilaik/instagram)
-
वहीं, यूट्यूब से आए पैसों से उन्होंने अपने सपनों का घर तैयार कर लिया है। बहुत ही कम उम्र में उन्होंने करोड़ों का घर खरीदा है। (Source: @jyotikadilaik/instagram)
-
ज्योतिका ने यूट्यूब पर नया वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने फैंस के लिए अपने खूबसूरत घर की झलक शेयर की है। (Source: @jyotikadilaik/instagram)
-
वीडियो में उन्होंने यह भी बताया है कि उनके घर में तीन रूम है। एक लिविंग रूम, एक उनके पेरेंट्स का रूम और फिर आता है उनका पर्सनल रूम। (Source: @jyotikadilaik/instagram)
-
एक्ट्रेस की बहन ने यह भी बताया कि उन्होंने अपना घर यूट्यूब पर बनाए गए वीडयो से आए पैसों से तैयार कराया है। (Source: @jyotikadilaik/instagram)
-
ज्योतिका ने वीडियो में कहा है कि काफी अच्छा महसूस होता है जब हमारे माता-पिता दूसरों के सामने कहते हैं कि बच्चों ने अपनी कमाई से घर बनाया है। ज्योतिका ने खुद के पैसों से घर को खरीद कर माता-पिता का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है। (Source: @jyotikadilaik/instagram)
(यह भी पढ़ें: ब्लू क्रॉप टॉप और बैगी पैंट्स में काफी क्यूट लगीं अनन्या पांडे, देखें लेटेस्ट तस्वीरें)