-
बिग बॉस 14 की विनर रुबीना दिलैक और उनके पति अभिनव शुक्ला का हाल ही में एक एक्सीडेंट हो गया था। रुबीना के पति अभिनव ने ट्विटर पर अपने फैंस को इसकी जानकारी दी थी। (Source: @ashukla09/instagram)
-
वहीं दुर्घटना से उबरने के बाद रुबीना ने हाल ही में अपने हैंडल पर एक व्लॉग शेयर किया। इस ब्लॉग में एक्ट्रेस ने अभी भी सदमे में होने और अपने होम टाउन हिमाचल प्रदेश में कुछ समय बिताने की बात कही है। (Source: Rubina Dilaik/YouTube)
-
रुबीना दिलैक हिमाचल प्रदेश में अपने घर पर आराम कर रही हैं। हादसे के बाद रुबीना ने काम से छोटा ब्रेक लेने का फैसला किया है। (Source: @ashukla09/instagram)
-
एक्ट्रेस ने अपने व्लॉग में कहा, “हेलो मेरे प्यारे दोस्तों, जैसा कि आप देख सकते हैं और अब तक आप अनुमान लगा चुके हैं कि मैं शिमला में हूं। शिमला की सुंदरता और शांति हमेशा से ही और एक तो घर है यहां तो ये अपीलिंग हमेशा लगती है।” (Source: Rubina Dilaik/YouTube)
-
एक्ट्रेस ने आगे कहा, “इसलिए मैंने एक्सीडेंट के बाद एक छोटा सा ब्रेक लेने के बारे में सोचा। इसलिए इस अमेजिंग एहसास को आप सभी के साथ शेयर करने के बारे में सोचा।” (Source: Rubina Dilaik/YouTube)
-
वीडियो में रुबीना अपनी बहन, जीजी और अपनी पूरी फैमिली के साथ मस्ती करती दिख रही है। उनके परिवार वाले भी उन्हें खूब प्यार दे रहे हैं। (Source: Rubina Dilaik/YouTube)
-
रुबीना दिलैक के एक्सीडेंट के बाद से सभी फैन्स चिंतित हैं। रुबीना के फैन्स उनके ठीक होने की दुआ करते रहे। (Source: @rubinadilaik/instagram)
-
बात करें रुबीना के वर्कफ्रंट की तो उन्होंने शो ‘शक्ति अस्तित्व के एहसास’ से घर-घर पहचान बनाई। वह बैक टू बैक कई रियलिटी शोज में नजर आ चुकी हैं। (Source: @ashukla09/instagram)