-
टेलीविजन एक्ट्रेस रुबीना दिलैक ने अपनी बहन ज्योतिका दिलैक की रजत शर्मा संग शादी की तस्वीरें शेयर की हैं। रियलिटी शो बिग बॉस 14 के दौरान रुबीना से मिलने उनकी बहन ज्योतिका भी बिग बॉस के घर आई थीं। (Photo: Rubina Dilaik/Instagram)
-
रुबीना दिलैक ज्योतिका और रजत की शादी की कई सारी तस्वीरें शेयर की हैं। (Photo: Rubina Dilaik/Instagram)
-
रुबीना ने तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, ”और हमारी छोटी बच्ची ज्योतिका शादी कर चुकी हैं। रजत शर्मा आपको हमारे परिवार के रूप में पाकर हमें खुशी हो रही है। अभी और हमेशा के लिए …!” (Photo: Rubina Dilaik/Instagram)
-
उन्होंने आगे कहा, “और अभिनव शुक्ला और सार्थक त्यागी ने दुल्हन के भाई के रूप में कदम रखा” (Photo: Rubina Dilaik/Instagram)
-
शादी की फोटो शेयर करते हुए दुल्हन ने लिखा, “09/03/23 ज्योतिका और रजत।” (Photo: Jyotika Dilaik/Instagram)
-
हल्दी की रस्म की तस्वीरें साझा करते हुए अभिनव शुक्ला ने पोस्ट किया था, “हम हल्दी के लिए तैयार हैं!” (Photo: Abhinav Shukla/Instagram)
-
रुबीना दिलैक ने तस्वीरों को कैप्शन दिया, “केसरिया तेरा इश्क” (Photo: Rubina Dilaik/Instagram)
-
रुबीना दिलैक ने पूरे परिवार के साथ दिया पोज (Photo: Rubina Dilaik/Instagram)
-
उन्होंने लिखा, “हल्दी हमेशा के लिए सबसे खुशनुमा होली बन गई” (Photo: Rubina Dilaik/Instagram)
-
दुल्हन के साथ रुबीना दिलैक (Photo: Rubina Dilaik/Instagram)
-
ज्योतिका और रजत की शादी की तस्वीर (Photo: Rubina Dilaik/Instagram)