-
14 नवंबर को चिल्ड्रन्स डे के मौके पर पटौदी खानदान के वारिश तैमूर खान उनके पिता द्वारा दी गई 1.30 करोड़ की जीप को लेकर सुर्खियों में आए थे तो लिहाजा अब उनकी मां करीना की ड्रेस भी चर्चा का विषय बन गई है। जी हां, इन दिनों करीना कपूर वेशकीमती ड्रेस को लेकर सुर्खियों में हैं। करीना की ड्रेस की कीमत सुनकर हर कोई हैरान है। आगे की स्लाइड में जानिए आखिरकार उनकी इस ड्रेस का क्या है खासियत।
-
दरअसल, बुधवार को करीना अपनी बहन करिश्मा और कुछ दोस्तों के साथ एक पार्टी करते दिखाई दीं। इस पार्टी में करीना ने गूची ब्रांड की शर्ट पहनी थी।
पार्टी में जितने भी सेलेब्स थे उनमें से सबकी नजरें करीना की गूची वाली शर्ट पर थीं। क्योंकि यह बेहद कीमती है। करीना की इस शर्ट की कीमत 57,000 रुपए बताई जा रही है। हालांकि बेबो के लिए यह कीमत कुछ ज्यादा नहीं है। आखिरकार करीना हैं भी तो नबाव खानदान की बहु तो फिर शौक भी नवाबों वाले ही हैं। सिल्क की इस शर्ट के साथ करीना ने गुलाबी रंग का स्कार्फ भी पहन रखा था। करीना का यह शर्ट मेड इन इटली है और प्योर सिल्क का है। -
करिश्मा के साथ पार्टी करने गईं करीना के साथ उनकी बेस्ट फ्रेंड अमृता राव और मलाइका अरोड़ा भी मस्ती भरें अंदाज में दिखाई दीं। इस पार्टी की कुछ तस्वीरें डिजाइनर मनीष मल्होत्रा और अमृता अरोड़ा ने सोशल अकाउंट पर शेयर किए हैं।
आपको बता दें कि पिछले दिनों करीना अपनी कमबैक फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' की शूटिंग में बिजी थीं और अब करीना अपने दोस्तों और साथियों के साथ टाइम स्पेंड कर रही हैं। निर्देशन शशांक की फिल्म को रिया कपूर प्रोड्यूस कर रही हैं। इस फिल्म में करीना के साथ सोनम कपूर स्वरा भास्कर और शिखा तख्तानी नजर आएंगी।
