-
एस एस राजामौली (SS Rajamouli) की फिल्म RRR कमाई के मामले में तहलका मचा रही है। इस फिल्म ने रिलीज के हफ्ते भर में कई रिकॉर्ड तोड़े (RRR Box Office Collection) और नए कीर्तिमान बनाए हैं। फिल्म अभी सिर्फ सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। अब इसे ओटीटी (RRR On OTT) पर रिलीज करने का भी ऐलान हो चुका है। फिल्म तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषा में जी 5 (Zee 5) पर रिलीज होगी। वहीं इस पिल्म का हिंदी वर्जन नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज होगी। फिल्म जून के आखिरी सप्ताह तक ओटीटी (OTT) पर आ जाएगी। -
RRR में राम चरण और जूनियर एनटीआर ने लीड रोल प्ले किया है। बात जूनियर एनटीआर की करें तो उनकी और भी कई चर्चित फिल्में ओटीटी पर मौजूद हैं। इनमें से कुछ फिल्मों को एमएक्स प्लेयर पर बिना किसी सब्सक्रिप्शन फ्री में देखा जा सकता है।
-
राउडी बादशाह(Rowdy Badshah)
-
वृंदावनम (Vrindavanam)
-
मजदूरों का दाता (Mazduron Ka Daata)
-
मेरा कानून (Mera Kanoon)
-
सांबा (Samba)
-
आधी (Adhi)
-
Photos: Screengrab
