-
पूर्व हमसफर रह चुके रूपल त्यागी और अंकित गेरा ‘बिग बॉस नौ’ में सह-प्रतिभागी होंगे। हालांकि अभिनेत्री का कहना है कि उसके पूर्व ब्यॉयफ्रेंड के इस कार्यक्रम में मौजूद होने से वह घबरायी हुयी नहीं हैं।
-
रूपल और अंकित टीवी कार्यक्रम ‘सपने सुहाने लडकपन के’ में साथ नजर आ चुके हैं और इस धारावाहिक के दौरान दोनों के बीच में प्यार परवान चढ़ा था। हालांकि धोखा देने की अफवाहों के बाद यह जोड़ी अब अलग हो चुकी है।
-
बिग बॉस के घर में प्रवेश करने से पूर्व रूपल ने बताया, ‘मैं इस बात को लेकर चिंतित नहीं हूं कि कौन प्रतिभागी है और कौन नहीं। घर में प्रवेश करने वाले किसी भी व्यक्ति के साथ मैं ठीक हूं। मैं यहां पर खेल के लिए आयी हूं और उम्मीद है कि जीतूंगी। ऐसे में, मैं किसी के साथ भी सहज हूं।’
-
‘बिग बॉस’ के हालिया संस्करण में अभिनेत्री रूपल सहित 14 प्रतिभागी शामिल हो रहे हैं। छठी बार इस कार्यक्रम की मेजबानी सुपर स्टार सलमान खान कर रहे हैं। (फोटो स्रोत: कलर्स चैनल)