-
शाहरुख खान के 3 बच्चों में सबसे बड़े आर्यन खान पिछले कुछ समय से काफी चर्चा में हैं। जहां सुहाना खान जल्द ही अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने जा रही हैं। वहीं, आर्यन खान निर्देशन में अपना हाथ आजमा रहे हैं। (Source: Aryan Khan/instagram)
-
आर्यन अपने निर्देश की शुरुआत एक वेब-सीरीज से कर रहे हैं जिसकी वजह से वो काफी सुर्खियों में हैं। आर्यन अपने पिता की तरह एक आलीशान किंग लाइफस्टाइल जिंदगी जीते हैं। चलिए जानते हैं आर्यन खान की कुछ सबसे महंगी चीजों के बारे में जिसके वह खुद मालिक हैं। (Source: Aryan Khan/instagram)
-
Rolex Watch
आर्यन खान को कई बार रोलेक्स कॉस्मोग्राफ डेटोना वॉच को पहने हुए देखा गया है। उनके इस वॉच की कीमत 9,561.08 डॉलर यानी कि 7.83 लाख रुपए है। (Source: Aryan Khan/instagram) -
Balenciaga Sneakers
आर्यन खान को Balenciaga के कैजुअल स्नीकर्स की जोड़ी में भी देखा गया था, जिसकी कीमत 47,000 रुपए है। (Source: Aryan Khan/instagram) -
Car Collection
आर्यन खान के पास बहुत ही बड़ा कार कलेक्शन भी है। वो ऑडी A6, मर्सिडीज GLS 350D जिसकी कीमत 70 लाख रुपए, मर्सिडीज जीएलई 43 एएमजी कूप और एक बीएमडब्लू 730 एलडी के मालिक हैं। (Source: Aryan Khan/instagram) -
D’YAVOL
आर्यन खान के पास खुद का क्लोदिंग ब्रांड भी है, जिसमें जैकेट और टी-शर्ट की कीमत 2 लाख से ज्यादा है। (Source: Aryan Khan/instagram) -
Vodka Brand
आर्यन खान ने अपने पार्टनर बंटी सिंह और लेटी ब्लागोएवा के साथ इंडिया में अपना खुद का प्रीमियम वोडका ब्रांड भी लॉन्च किया है। (Source: Aryan Khan/instagram)
(यह भी पढ़ें: शाहरुख की ‘पठान’ बांग्लादेश में रिलीज, पहले भी पड़ोसी मुल्क को भाई सिर्फ खान एक्टर्स की मूवीज)
