-
बिग बॉस 9 का नज़ारा तब रोमांटिक हो गया जब घर का एक कपल रोशेल और कीथ स्वीमिंग पूल में उतर गया। गुलाबी रंग की ड्रेस में रोशेल पानी में क्या उतरी उनके बॉयफ्रेंड कीथ खुद को कंट्रेल नहीं कर पाए और दोनों का रोमांस स्वीमिंग पूल के अंदर शुरू हो गया। घर में नई वाइल्ड कार्ड एंट्री ऋषभ सिन्हा को पूल को साफ करने का काम सौपा गया है। ऋषभ देखिए रोशेल को देखकर क्या कह रहे… 'आप इसी तरह दर्शन देते रहो और मैं पूल साफ करता रहूंगा' (फोटो स्रोत: कलर्स)
पूल में उतरे रोशेल और कीथ… (फोटो स्रोत: कलर्स) -
रोशेल और कीथ पूल में साथ डांस करते दिखे। (फोटो स्रोत: कलर्स)
इदर रोशेल और कीथ पूल में उतरे और उधर घरवालों ने गॉसिप शुरू कर दी। (फोटो स्रोत: कलर्स) -
कीथ और रोशेल का यह हॉट स्वीमिंग पूल डांस दर्शकों को कितना पसंद आया यह तो उनके वोटिंग से ही पता चल पाएगा। (फोटो स्रोत: कलर्स)