-
बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत जोड़ी अभिनेता रितेश देशमुख और जेनेलिया ने पहली बार अपने बेटे रियान की यह खूबसूरत तस्वीर सोशल मीडिया पर जारी की हैं। यहां जेनेलिया ने रितेश को पीछे से पकड़ रखा है और रितेश रियान को गोद में लिए हुए हैं। (फोटो स्रोत: ट्विटर)
-
रितेश और उनकी पत्नी व अभिनेत्री जेनेलिया ने अपने 6 महीने बेटे को पहली बार लोगों के साथ शेयर किया। (फोटो स्रोत: ट्विटर)
-
‘ग्रैंड मस्ती’ के 36 वर्षीय अभिनेता रितेश ने ट्वीट किया है ‘‘रियान ने हम लोगों को संपूर्ण कर दिया।’’ (फोटो स्रोत: ट्विटर)
-
दूसरी तस्वीर में रियान अपने दिवंगत दादा और पूर्व राजनीतिक विलासराव देशमुख को उनके 70 वें जन्मदिवस पर कल उन्हें श्रद्धांजलि देते नजर आ रहा है। रितेश ने ट्वीट किया ‘‘रियान अपने दादा को उनके 70वें जन्मदिन पर श्रद्धांजलि दे रहा है।’’ (फोटो स्रोत: ट्विटर)
-
एक अन्य तस्वीर में रितेश रियान को अपनी बाहों में लिए हुए हैं। इस तस्वीर का कैप्शन उन्होंने लिखा है ‘‘मेरे पिता के 70वें जन्मदिन पर रियान छह माह का हो गया।’’ (फोटो स्रोत: ट्विटर)