-
अभिनेता रितेश देशमुख, पुलकित सम्राट और जैकलीन से सजी फिल्म 'बंगिस्तान' आज बड़े पर्दे पर रिलीज़ हो गई है। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
इस फिल्म की कहानी दो मजहबों यानी बंगिस्तान के दो छोरों से शुरू होती है। उत्तर और पश्चिम बंगिस्तान पर आधारित इस फिल्म में दो धर्म मुस्लिम और हिंदू को दर्शाया गया है। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
हिंदू धर्म से संबंध रखने वाले प्रवीण चतुर्वेदी का रोल प्ले कर रहे हैं अभिनेता पुलकित सम्राट, जो धर्म के कुछ ठेकेदारों के गफलत में पड़कर मुस्लिम बन जाते हैं। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
वहीं दूसरी तरफ ईश्वर चंद्र शर्मा (रितेश देशमुख) मुस्लिम से हिंदू बन बैठते हैं। ताकि वे दोनों अपने कुछ धर्म के ठेकेदारों के मंसूबों को पूरा कर सकें। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
फिल्म में आपको रितेश और पुलकित हिंदू और मुस्लिम दोनों धर्म गुरु- 'मजहब नहीं सिखाता… आपस में बैर रखना…Ó जैसी धारणा पर काम करते नज़र आ रहे हैं। फिल्म की अधिकतर शूटिंग पोलेंड और लद्दाख में हुई है। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)