-
लुई पत्रिका के कवर पेज के लिए पॉप गायिका रीटा ओरा की टॉपलेस तस्वीर के बाद उनकी ऐसी ही और तस्वीरें ऑनलाइन हुई हैं। वेबसाइट ‘एसशोबिज डॉट कॉम’ की रिपोर्ट के मुताबिक, फोटोग्राफर टेरी रिचर्डसन ने इंस्टाग्राम पर ओरा की तीन अन्य कामोत्तेजक तस्वीरें साझा की हैं। (Pic-Instagram)
-
पहली तस्वीर में ओरा पियानो बजाती दिखाई दे रही हैं, जिसमें उन्होंने केवल एडिडास के जूतों और हाथों में कुछ अंगूठियां और ब्रेसलेट ही पहनी हैं। वरिचर्डसन ने तस्वीर के साथ लिखा, पियानो वूमेन। (Pic-Instagram)
-
टॉपलेस तस्वीर के बाद अब रीटा ओरा ने खिंचवाईं कामुक तस्वीरें लुई पत्रिका के आवरण के लिए पॉप गायिका रीटा ओरा की टॉपलेस तस्वीर के बाद उनकी ऐसी ही और तस्वीरें ऑनलाइन हुई हैं। fabmagazineonline.com
-
दूसरी तस्वीर में वह झालरों वाली काली थॉन्ग और झीना काला टॉप पहने हैं। रिचर्डसन ने इस तस्वीर के साथ लिखा कि मैंने ‘लुई’ पत्रिका के आवरण के लिए रीटा ओरा की तस्वीरें खींची। (Pic-Instagram)
-
तीसरी तस्वीर में भी ओरा एक अन्य उत्तेजक मुद्रा में यही परिधान पहने दिखाई दे रही हैं। ये सभी तस्वीरें ‘लुई’ पत्रिका में प्रकाशित होंगी। (Pic-Instagram)
-
पॉप गायिका रीटा ओरा
