-
रियो-डी-जेनेरियो की सड़कों पर सफाई करने वाली रीता मैटोस रातों रात सेलेब्रिटी बन गईं जब उनकी तस्वीरों को लोगों ने इंटरनेट पर शेयर करना शुरू कर दिया। तो क्या है यह पूरी कहानी चलिए आपको बताते हैं।
-
पिछले हफ्ते रीता की दोनों तरह की तस्वीरें व्हाट्सएप पर बेहिसाब शेयर की गईं। एक तरफ वह सड़कों पर सफाई करती नजर आ रही थीं और दूसरी तरफ समंदर पर बोल्ड लुक्स देने की तस्वीरें।
-
हालांकि ऐसा लगता है कि 23 वर्षीय इस अभिनेत्री को इन बातों कोई खास फर्क नहीं पड़ रहा क्योंकि उन्होंने कहा- मैं बाकियों की ही तरह एक आम इंसान हूं।
-
एक अखबार को दिए इंटरव्यू में रीता ने कहा- बात बस इतनी सी है कि एक खूबसूरत लड़की को सड़कों पर सफाई करते देख लोग हैरान हो रहे हैं।
-
रीता ने कहा- लोग कहते हैं कि मुझे कोई भी अच्छी नौकरी मिल सकती है, लेकिन मैं कहती हूं कि सड़कें साफ करने में क्या बुराई है।
-
रीता ने अखबार को बताया- मैं जो करती हूं उसे करने में मुझे फक्र महसूस होता है। काम के साथ-साथ मैं खूब सारी मस्ती भी करती हूं।
-
उन्होंने यह काम पिछले साल अप्रैल में शुरू किया था। इसके लिए उन्हें सुबह 4 बजे जगना होता है और उनकी शिफ्ट कई बार 12 घंटे से भी ज्यादा की होती है।
-
रीता के मुताबिक वह तो बस अपनी ऑरेंज यूनिफॉर्म पहन कर काम करती रहती हैं। उन्हें इस बात का बिलकुल अंदाजा नहीं था कि इसके चलते वह इतनी फेमस हो जाएंगी।
-
रीता एक अन्य सफाई कर्मचारी को पिछले 7 साल से डेट कर रही हैं। उन्होंने कहा- मेरे पार्टनर ने जब देखा कि मेरी तस्वीरों को हजारों बार शेयर किया जा चुका है तो वह हैरान रह गया।
-
हालांकि अब रीता अपनी इस पॉपुलैरिटी का फायदा ले रही हैं और चाहती हैं कि वह मॉडलिंग सेक्टर में हाथ आजमाएं।
-
रीता अब एक महीने में तकरीबन 400 यूरो कमाती हैं और कई प्लेबॉय मैगजीन के कवर तक पर आ चुकी हैं। उनका इंस्टाग्राम अकाउंट उनकी बेहिसाब तस्वीरों से अटा पड़ा है जो उन्होंने अलग-अलग फोटोशूट में खिंचवाए हैं।
