-  

भारत में आज के दौर के वैकल्पिक सिनेमा की बात करें तो एक एक्ट्रेस का नाम प्रमुखता से लिया जाता है। वो है री सेन का। री सेन का असली नाम रितुपर्णा सेन है। री ने बंगाली सिनेमा में अपनी अलग पहचान बना ली है। री बंगाली सिनेमा में न्यूड सीन देने वाली पहली एक्ट्रेस के तौर पर भी प्रख्यात हैं। री ने डायरेक्टर कौशिक मुखर्जी की 'गांडू' और अमिताभ चक्रवर्ती की 'कॉस्मिक सेक्स' में पूरी तरह न्यूड सीन दिए थे। आइए जानते हैं री सेन की जिंदगी से जुड़ी कुछ अहम बातें: (All Pics: Riisen/Instagram)
 -  
रितुपर्णा सेन ने 'तेपनतोरेर माथे' से बंगाली फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया था। हालांकि ये फिल्म आज तक सिनेमाघरों में रिलीज नहीं हो सकी।
 -  
'तेपनतोरेर माथे' के बाद उन्होंने 'लव इन इंडिया', 'गांडू', 'ऑटोग्राफ', 'और 'कॉस्मिक सेक्स' जैसी फिल्मों में काम किया।
 -  
गांडू को लेकर भारत में खूब विवाद हुआ। इस फिल्म में रियल के लवमेकिंग सीन और री के न्यूड सीन के कारण इसे भारत में रिलीज नहीं किया गया।
 -  
इसके बाद री ने कॉस्मिक सेक्स में काम किया। इस फिल्म में भी उनके न्यूड सीन की खूब चर्चा हुई। इस फिल्म को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खूब सराहा गया। इस फिल्म के लिए उन्हें ओसियान फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड भी मिला।
 -  
री सेन का कहना है कि वो अपनी सेक्शुआलिटी को बेहतर सिनेमा के लिए इस्तेमाल करना चाहती हैं।