-
टीवी एक्ट्रेस अपनी खूबसूरती से लोगों का दिल जीतते आईं हैं। हाल ही में उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें वो काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं। (Source: @ridhimapandit/instagram)
-
उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें वो ग्रीन कलर के गाउन में नजर आ रही हैं। (Source: @ridhimapandit/instagram)
-
एक्ट्रेस ने इन तस्वीरों में अपना दिलकश अंदाज दिखाया है। सैटिन गाउन में वो काफी ग्रेसफुल लग रही हैं। (Source: @ridhimapandit/instagram)
-
हाई स्लिट गाउन में वो काफी ब्यूटीफूल नजर आ रही हैं। उन्होंने नेचुरल मेकअप और ग्लॉसी लिप शेड से अपने लुक को कंप्लीट किया है। (Source: @ridhimapandit/instagram)
-
एक्ट्रेस के इस लुक को देखने के बाद उनके फैंस कमेंट सेक्शन में उन्हें प्रिंसेस कह रहे हैं। (Source: @ridhimapandit/instagram)
-
बता दें, ‘बहू हमारी रजनी कांत’ में बहू के रूप में फेमस होने के बाद रिद्धिमा ‘फियर फैक्टर : खतरों के खिलाड़ी 9’, ‘खतरा खतरा खतरा’ और ‘बिग बॉस ओटीटी’ जैसे रियलिटी शो में दिखाई दीं थीं। (Source: @ridhimapandit/instagram)
-
रिद्धिमा पंडित ‘बिग बॉस ओटीटी’ के पिछले सीजन में नेहा भसीन द्वारा लिप-किस किए जाने के बाद काफी ज्यादा चर्चा में आ गई थी। शो में उनका सफर छोटा ही था, लेकिन लोगों ने उनको काफी पसंद किया। (Source: @ridhimapandit/instagram)
(यह भी पढ़ें: मां के कहने पर अक्षय कुमार ने छोड़ा था नॉनवेज, OMG में कृष्ण बनने के साथ ही डाइट में किया बदलाव)
