-

बॉलीवुड एक्ट्रेस रिचा चड्ढा (Richa Chaddha) और अली फजल (Ali fazal) शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। दोनों की शादी का वेन्यू भी फिक्स हो चुका है। दोनों की शादी अक्टूबर के पहले सप्ताह में होने की बात कही जा रही है।
-
लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक रिचा चड्ढा और अली फजल की शादी दिल्ली के मशहूर दिल्ली जिमखाना क्लब से होगी। (Photo: Delhi Gymkhana Club)
-
दिल्ली जिमखाना क्लब 1913 में बना था। कई बड़े नाम इस ऐतिहासिक क्लब के सदस्य रहे हैं। (Photo: Delhi Gymkhana Club)
-
109 साल पुराना यह क्लब अंदर से काफी भव्य है। (Photo: Delhi Gymkhana Club)
-
क्लब के अंदर सुख सुविधा की सभी सुविधाएं मौजूद हैं। क्लब के कमरे भी काफी लग्जरी हैं। (Photo: Delhi Gymkhana Club)
-
बताया जा रहा है कि सितंबर महीने के अंत से रिचा और अली फजल के शादी के कार्यक्रम शुरू हो जाएंगे। (Photo: Delhi Gymkhana Club) -
शादी के बाद मुंबई में यह कपल रिसेप्शन देगा जहां फिल्मी सितारों का जमावड़ा लगेगा।