-
रेनो इण्डिया ने इण्डियन ऑटो मार्केट में अपनी लोकप्रियता और भागीदारी बढ़ाने के लिए यंग बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर को अपना ब्रांड एम्बैसडर बनाया है। कंपनी के अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की मुहर भी लगा दी है।
-
आपको बता दें कि वर्तमान में रेनो डस्टर, लॉजी, प्लस, स्काला और कॉलेओस सहित 5 मॉडल सीरीज़ देशभर में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। इसके अलावा रेनो क्विड और रेनो डस्टर फेसलिफ्ट अपकमिंग लाइनप में हैं, जो आने वाले समय में रेनो की स्थिति और मजबूत करेंगे।
-
रेनो के बारे में रणबीर कपूर ने बताया कि ‘‘मै विश्वभर में रेनो को प्रतिष्ठित और प्रेरणादाई ब्रांड के रूप में जानता आया हूं। मै खुश हूं कि रेनो ने बहुत कम समय में अपने आपको इण्डियन मार्केट में स्थापित किया है और नम्बर एक यूरोपियन ब्रांड बन गया है। मै रेनो परिवार का हिस्सा बनकर काफी खुश हूं।’’
-
इस मौके पर रेनो इण्डिया के सीईओ और मार्केटिंग डायरेक्ट सुमित साहनी ने कहा कि ‘‘रेनो भारत में अपनी चौथी सालगिरा मना रहा है और मुझे रेनो के ब्रांड एम्बैसडर के रूप में रणबीर कपूर के नाम की घोषणा करते हुए अपार हर्ष महसूस हो रहा है। कपूर परिवार की चौथी जनरेशन के सदस्य रणबीर जितने प्रतिभा के धनी हैं, उतने ही आज की यंग जनरेशन में लोकप्रिय भी हैं और रेनो रणबीर की 'पैशन फॉर लाइफ’ (जिन्दगी के लिए जूनून) के फलसफे पर यकीन रखता है।’’
-
उन्होंने यह भी बताया कि रेनो भारत में अपने चार साल पूरे कर चुका है और आगामी वर्षों में देश में अपनी उपस्थिति को और मजबूत करने के लिए आक्रामक रुख अपनाए हुए है। उनका उद्देश्य 2016 के अंत तक भारत में अपने 280 सेल्स एण्ड सर्विस आउटलेस्ट खोलना है।
