-
इमरान हाशमी संग फिल्म जन्नत से बॉलीवुड में अपने फिल्मी करिअर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस और मॉडल सोनल चौहान की खूबसूरती का कोई ऐसा दीवाना है जो उन्हें हर दिन गुलाबों का गुलदस्ता भेजता है। (Instagram)
-
सोनल का ये दीवाना मुंबई में वर्सोवा स्थित उनके घर में डेली 1000 गुलाबों का गुलदस्ता भेजता है। (Instagram)
इस फैन का सोनल को गुलदस्ते देने का सिलसिला पिछले कई माह से चला आ रहा है और अब तक सोनल को आठ हजार से ज्यादा फूल मिल चुके हैं। (Instagram) -
सोलन के इस दीवाने उन्हें चॉकलेट डे पर भी रोज भेजे थे। (Instagram)
-
-
सोनल आजकल अरबाज खान के साथ किसी प्रोजेक्ट में काम कर रही हैं। अरबाज ने इंस्टाग्राम पर लगभग एक हफ्ते पहले एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें सोनल भी मौजूद थीं। अरबाज ने फोटो के साथ कैप्शन लिखा था 'On shoot with the stunning beauties'। (Instagram)
आपको बता दें कि सोनल आखिरी बार बड़े पर्दे पर नील नितिन मुकेश के साथ फिल्म '3जी' में नजर आई थीं। (Instagram)