-
बॉलीवुड 'दीवा' रेखा के सिंदूर का राज़ खुल गया है। (फोटो: एक्सप्रेस आर्काइव)
-
रेखा को अकसर सिंदूर में देखा जाता लेकिन हिम्मत कोई नहीं करता उनसे यह सवाल करने की कि किसके नाम का सिंदूर लगाती हैं वह? (फोटो: फाइल)
-
यूं तो रेखा ने कई बार इस बात पर खुद कहा कि वह सिंदूर में सुंदर दिखती हैं इसलिए सिंदूर लगदाती हैं। (फोटो: फाइल)
-
अब जब फिल्म अभिनेता पुनित इस्सर की पत्नी दीपाली ने एक मैगजीन को दिए इंटरव्यू में रेखा के सिंदूर का राज खोल दिया तो सब चौंक गए हैं। (फोटो: एक्सप्रेस आर्काइव)
-
पुनित की पत्नी ने कहा कि रेखा अमिताभ बच्चन के नाम का सिंदूर लगाती हैं। (फोटो: फाइल)
-
अब दीपाली की यह बात सच भी है या नहीं यह तो हम नहीं जानते लेकिन यह बात किसी से छिपी नहीं है कि एक वक्त ऐसा था जब अमिताभ और रेखा एक दूसरे के बेहद करीब थे। (फोटो: एक्सप्रेस आर्काइव)
-
बड़े पर्दे पर सबसे हिट जोड़ी मानी जाती थी अमिताभ और रेखा की। आज भी दोनों को साथ देखने की चाह दर्शकों में है। (फोटो: फाइल)
