-
रेखा भारतीय सिनेमा की सबसे प्रसिद्ध और लोकप्रिय एक्ट्रेसेस में से एक रही हैं। बॉलीवुड की सदाबहार एक्ट्रेस रेखा के चाहने वालों की आज भी कमी नहीं है। उन्होंने अपने जीवन का लंबा समय हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को दिया है। बहुत ही कम उम्र में उन्होंने फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था।
-
वो बहुत छोटी थीं, जब बॉलीवुड में आ गई थीं। जब वह महज एक वर्ष की थीं तब उन्होंने 1958 में रिलीज हुई तेलुगु फिल्म ‘इंती गुट्टू’ में चाइल्ड एक्टर के तौर पर एक छोटी सी भूमिका निभाई थी। साल 1970 में उन्होंने हिंदी सिनेमा जगत में कदम रखा था।
-
उन्होंने फिल्म ‘सावन भादो’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने अपने करियर में ‘उमराव जान,’ ‘सिलसिला’, ‘मिस्टर नटवरलाल,’ ‘मुकद्दर का सिकंदर’, और कई ब्लॉकबस्टर हिट फिल्मों में अपने आइकॉनिक परफॉर्मेंस से लोगों के दिल जीत लिए।
-
रेखा ने 180 से ज्यादा फिल्मों में अपनी दमदार अदाकारी दिखाई। उन्हें एक नेशनल अवॉर्ड और पद्मश्री सहित कई पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है। लेकिन अब कुछ सालों से रेखा फिल्मों से दूर हैं। भले ही वो फिल्मों से दूर रहती हैं, लेकिन वो अक्सर सुर्खियों में रहती हैं।
-
रेखा को अक्सर फंक्शन और पब्लिक इवेंट्स में स्पॉट किया जाता है। बेशक रेखा फिल्में ना कर रही हों लेकिन वो कई और जरियों से मोटा पैसा कमाती हैं। दरअसल, एक्ट्रेस के मुंबई और साउथ इंडिया में कई प्रॉपर्टीज हैं जिन्हें उन्होंने किराये पर दिया हुआ है।
-
प्रॉपर्टीज से मिलने वाले किराये से वो हर महीने लाखों रुपये कमाती हैं। इसके अलावा एक्ट्रेस टीवी सीरियल, रियलिटी शोज और दूसरे फंक्शन में गेस्ट अपीयरेंस देकर भी अच्छी खासी कमाई कर लेती हैं। वो किसी प्राइवेट फंक्शन में जाने के लिए भी लाखों रुपये वसूलती हैं।
-
बता दें, रेखा राज्यसभा मेंबर और सांसद रही हैं और इस दौरान उन्हें दूसरे अलाउंसेस के साथ मोटी सैलरी भी मिलती थी। रेखा की नेटवर्थ की बात करें तो फर्स्ट पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, वह 332 करोड़ रुपये की संपत्ति की मालकिन हैं। रेखा मुंबई के बैंड स्टैंड में रहती हैं और उनके बंगले का नाम ‘बसेरा’ है। इसकी कीमत 100 करोड़ रुपये बताई जाती है।
(Photos Source: @legendaryrekha/instagram)
(यह भी पढ़ें: 70 की उम्र में रिटायर हो जाएंगे गौतम अडानी, जानिए कौन बनेगा उनका उत्तराधिकारी)
