-
इन दिनों कैटरीना किसी बात को लेकर दुखी हैं, इसका खुलासा खुद कैट ने ही किया है।
-
जी हां, अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने कहा है कि आगामी फिल्म 'फितूर' में सुप्रसिद्ध अभिनेत्री रेखा के साथ काम करने का उनका अनुभव बहुत अच्छा रहा लेकिन इस फिल्म से उनके चले जाने पर उन्हें दुख हुआ।
-
अभिषेक कपूर निर्देशित इस फिल्म में रेखा की जगह तब्बू को लिया गया और इसमें अभिनेता आदित्य रॉय कपूर मुख्य भूमिका में है। इस मूवी में पहले रेखा के आने की खबरें आ रही थीं, लेकिन बाद में ये भूमिका अभिनेत्री तब्बू को मिल गई।
-
कैटरीना ने कहा कि रेखा के साथ काम करने का अनुभव बहुत अच्छा था। लेकिन फिर उन्होंने और निर्माताओं ने अपनी-अपनी वजहों से साथ काम नहीं करने का फैसला किया जो कि बहुत दुखद था क्योंकि मैं लंबे समय से रेखा जी को जानती हूं।
-
हर फिल्म की अपनी नियति होती है और आपको उसका सम्मान करना होता है। चार्ल्स डिकन्स के मशहूर उपन्यास ग्रेट एक्पेक्टेशंस पर आधारित इस फिल्म में अब तब्बू मिस हविशम का किरदार निभाएंगी।
-
आपको बता दें कि जल्द ही कैटरीना अपने फैंस के लिए फैंटम मूवी लेकर आ रही हैं। फिल्म में कैट के अपोजिट भूमिका में सैफ अली खान हैं। कबीर खान की 26/11 की सच्ची घटना पर आधारित है।