-
रेखा ने एक अवार्ड शो के दौरान 150 साल पुराने फैशन को फ्लांट किया था। खास बात ये है कि साड़ी इंडियन-वेस्टर्न का फ्यूजन लग रही थी, लेकिन असल उनका ड्रेसिंग स्टाइल मुगलकालीन था।
-
रेखा ने जिस स्टाइल में साड़ी पहनी थी वह भले ही लेटेस्ट लगी हो, लेकिन ये करीब 150 साल पुरानी स्टाइल थी। मुगलों के समय में ऐसे ही साड़ी पहनी
जाती थी। -
रेखा के साड़ी ड्रैपिंग की ये स्टाइल को शोगोशिया (chaugoshiya) कहा जाता है। एका कल्चर की रिर्सोसेस एंड रिसर्च की एक्सपर्ट दीप्ती शशिधरन
ने अपने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी थी। -
शशिधरन के मुताबिक शोगोशिया स्टाइल हैदराबाद के निजाम के समय में प्रचलित था। इस तरह से महिलाएं शादी-ब्याह या किसी खास मौकों पर साड़ी पहना करती थीं।
-
रेखा अपनी साड़ी को कई मौकों पर अलग-अलग तरीके से पहनना पसंद करती हैं। कभी वह लहंगा स्टाइल तो कभी वह केवल पल्ले को डिफरेंट तरीके से कैरी कर लेती हैं।
-
रेखा ने एक बार साड़ी को इस तरह से पहना था कि वह बुर्के सी नजर आने लगी थी।
-
इस सफेद शिमरी साड़ी के पल्ले को रेखा ने गले में लपेटकर एक अलग ही लुक दे दिया था।
-
Photos: Social Media
