-
Happy Birthday Rekha: रेखा की गिनती बॉलीवुड की सुपरस्टार अभिनेत्रियों में रहा है। एक वक्त रेखा सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस थीं। रेखा के साथ फिल्म करने के लिए प्रोड्यूसर्स कतार लगाए रहते थे। रेखा ने अपने करियर में उन बुलंदियों को भी छुआ जिसके बारे में दूसरी अभिनेत्रियां सिर्फ सोच ही सकती थीं।
-
रेखा ने जब बॉलीवुड में कदम रखा तो कई एक्टर्स ने उनके शरीर और रंग को लेकर अपशब्द कहे। शशि कपूर जैसे एक्टर ने भी उन्हें मोटी और काली कहा था।
-
हालांकि ये रेखा का स्टारडम और जलवा ही था कि पहली मुलाकात में उनकी बुराई करने वाले शशि कपूर ने आगे चलकर उनके साथ 17 फिल्मों में काम किया।
-
रेखा के लिए अजीबोगरीब बात करने वालों में कई नामी अभिनेत्रियां भी शामिल रही हैं। इनमें से कुछ ने तो रेखा के लिए बेहद आपत्तिजनक बातें बोलीं।
-
रेखा पर यासिर उस्मान की किताब में लिखा गया है कि एक बार नरगिस ने रेखा के लिए कहा था कि वह मर्दों को ऐसे इशारे देती है कि वह उनके लिए आसानी से उपलब्ध है।
-
नरगिस यहीं नहीं रुकी थीं।उन्होंने रेखा के लिए आगे कहा था कि वह परेशान है..उसे एक मजबूत मर्द की आवश्यकता है।
-
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो डिंपल कपाड़िया ने तो रेखा को ये तक कह दिया था कि वह उनके पति राजेश खन्ना से दूर ही रहें।
-
यासिर उस्मान की किताब में बताया गया है कि जीनत अमान ने कहा था – रेखा और मुझमे एक समनता ये है कि हम दोनों पिता के लिए तरसी हैं। लेकिन रेखा काफी इनसिक्योर हैं।
-
रेखा के शरीर पर कमेंट करते हुए जीनत ने कहा था- वह गर्दन के ऊपर चेहरे तक तो वह मेकअप लगाकर सुंदर लगती हैं लेकिन उन्हें गर्दन के नीचे अपने शरीर पर मेहनत करनी होगी।
-
Read Also: जब राष्ट्रपति ने रेखा से पूछ लिया कि वो सिंदूर क्यों लगाती हैं? (सभी तस्वीरें: Indian Express Archive)