-
बॉलीवुड इंडस्ट्री की सदाबहार एक्ट्रेस रेखा अपनी दमदार एक्टिंग और खूबसूरत अदाओं के लिए जानी जाती हैं। 69 साल की रेखा की खूबसूरती आज भी लोगों को अपना दीवाना बना देती है। लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब एक्ट्रेस के सांवले रंग और उनकी बॉडी का खूब मजाक उड़ाया जाता था। इस बात का खुलासा यासिर उस्मान की लिखी बायोग्राफी ‘रेखा: द अनटोल्ड स्टोरी’ में किया गया है। इस किताब में रेखा के कई इंटरव्यूज और बातों का जिक्र किया गया है। (Source: @legendaryrekha/instagram)
-
इन्हीं में से एक किस्सा एक्टर नवीन निश्चल का है। दरअसल, डायरेक्टर मोहन सहगल ने अपनी फिल्म सावन भादो के लिए नवीन निश्चल को हीरो चुना था। जब उन्हें पता चला की उनके अपोजिट रेखा को साइन किया गया है तो वह प्रोड्यूसर पर खूब बरसे थे। इसके साथ ही उन्होंने डायरेक्टर से कहा कि ‘ये नमूना कहां से उठा लाए, इतनी काली-कलूटी को फिल्म में ले लिया।’ नवीन का यह बयान उस समय काफी सुर्खियों में रहा था। हालांकि, बाद में उन्होंने रेखा के साथ कई फिल्में भी की। चलिए आपको बताते हैं नवीन निश्चल और रेखा की फिल्मों के बारे में। (Source: @navin_nishcol/instagram)
-
Sawan Bhadon
1970 में रिलीज हुई फिल्म ‘सावन भादो’ में नवीन निश्चल ने डेब्यू किया था। फिल्म में वह और रेखा लीड रोल में थे। उन्होंने फिल्म में सीआईडी इंस्पेक्टर विक्रम का रोल निभाया था तो वहीं रेखा चंदा नाम के किरदार में दिखी थीं। (Still From Film) -
Barkha Bahar
1973 में रिलीज हुई फिल्म ‘बरखा बहार’ में नवीन और रेखा लीड रोल में दिखे थे। फिल्म में नवीन राहुल सिंह और रेखा गंगा नाम के किरदार में नजर आई थीं। (Film Poster) -
Dharma
1973 में रिलीज हुई फिल्म ‘धर्मा’ में नवीन और रेखा लीड रोल में दिखे थे। फिल्म में नवीन सूरज नाम के किरदार में थे तो वहीं रेखा ने दोहरी भूमिका में नजर आई हैं। (Film Poster) -
Woh Main Nahin
1974 में रिलीज हुई फिल्म ‘वो मैं नहीं’ में नवीन और रेखा लीड रोल में दिखे थे। इस फिल्म में नवीन दोहरी भूमिका में थे वहीं रेखा ने अंजलि नाम का किरदार निभाया था। (Film Poster) -
Zorro
1975 में रिलीज हुई फिल्म ‘जोरो’ में नवीन और रेखा लीड रोल में दिखे थे। फिल्म में नवीन राजकुमार गुनावर बहादुर सिह और रेखा राजकुमारी रेखा के किरदार में दिखी थीं। (Film Poster) -
Waqt Ka Badshah
1992 में रिलीज हुई फिल्म ‘वक्त का बादशाह’ में नवीन पुलिस इंस्पेक्टर के रोल में नजर आए थे। (Film Poster) -
Aastha
1997 में रिलीज हुई फिल्म ‘आस्था’ (1997) नवीन सपोर्टिंग रोल और रेखा लीड रोल में दिखी थीं। रेखा ने इस फिल्म में जहां मानसी नाम का किरदार निभाया था। वहीं नवीन मिस्टर दत्त के रोल में दिखे थे। (Still From Film)
(यह भी पढ़ें: ‘एक्शन’ मोड में बॉलीवुड, गणपत के बाद रिलीज होंगी इन सुपरस्टार्स की भी Action फिल्में)