-
बॉलीवुड की मिस्ट्री गर्ल रेखा (Rekha) बेहद सौम्य और सुलझी हई हैं, लेकिन एक बार वह उनसे मिलने आए फ्रांसिसी प्रतिनिधिमंडल (French delegation)से इस बात पर नाराज हो गईं, क्योंकि वे अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को नहीं जानते थे।
-
मायापुरी के लेखक अली पीटर जॉन के अनुसार एक बार उनके साथ फ्रांसिसी प्रतिनिधिमंडल केवल रेखा से मिलने के लिए मुंबई आया था।
-
रेखा के फिल्मी सफर की शुरुआत और उनके ओवरऑल ट्रांसफॉर्मेशन से फ्रांसिसी बेहद प्रभावित थे।
-
फ्रांसिसी रेखा की मेहनत और लगन से प्रभावित थे और जब उनसे मिले तो उनकी तरीफ करते हुए कहा कि उन्हें तो हॉलीवुड में होना चाहिए।
-
रेखा भी अपनी तारीफ से खुश थीं, लेकिन अचानक उनकी ये खुशी तब काफूर हो गई जब रेखा ने फ्रांसिसी प्रतिनिधिमंडल से अमिताभ बच्चन के बारे मे पूछ।
-
रेखा ने फ्रांसिसी प्रतिनिधिमंडल पूछा कि क्या वे देश के सबसे महान कलाकार अमिताभ बच्चन को जानते हैं?
-
फ्रांसिसी प्रतिनिधिमंडल ने अमिताभ को पहचानने में अपनी अनभिज्ञता दर्शा दी।
-
अली पीटर जॉन लिखते हैं कि इसके बाद रेखा के चेहरे के भाव बदल गए और रेखा ने कहा कि यदि आप अमिताभ बच्चन से नहीं मिले हैं और आप अभी भी न जान पाए तो आप क्या जानें उन्हें।
-
रेखा ने कहा कि इसका मतलब है वे भारतीय सिनेमा के बारे में कुछ नहीं जानते और रेखा नाराज हो गईं।
-
जॉन ने लिखा था कि रेखा ने कहा कि यदि उन्हें पता होता कि ये लोग अमिताभ बच्चन को नहीं जानते, तो वह अपना समय बर्बाद नहीं करतीं और वह प्रतिनिधिमंडल को अलविदा कहे बिना वहां से बिना कुछ बोले चली गई। जॉन का कहना था कि उनके इस रवैये और व्यवहार में बदलाव से सभी हैरान रह गए थे। (All Photos: Social Media)
