-
बॉलीवुड फिल्मों में एक ऐक्टर अपने किरदार में उतरने की पूरी कोशिश करता है। इसके अलावा कहानी के अनुसार उसे फिल्म के अंदर अपने स्वभाव में परिस्थिति के अनुसार बदलाव भी लाना पड़ता है। लेकिन कई बार कुछ एक्टर्स अपने किरदार की गहराई में इस कदर डूब जाते हैं कि फिर वो अपनी इस छवि से बाहर नहीं निकल पाते हैं। आज हम आपको ऐसे ही एक्टर्स के बारे में बताते हैं। (Image Source: Express Archive)
-
बॉब क्रिस्टन- अमिताभ बच्चन की ज्यादातर फिल्मों में ऑस्ट्रेलिया के बॉब ने बॉलीवुड में अंग्रेजी बिजनेसमैन का किरदार निभाया है। (Image Source: Express Archive)
-
इफ्तेखार- इफ्तेखार की छवि आज भी दर्शकों के जेहन में एक सख्त पुलिसवाले की है। सबसे पहले राजकपूर की फिल्म श्री 420 में उन्होंने यह रोल अदा किया था। (Image Source: Express Archive)
-
रीमा लागू- हाल ही में बॉलीवुड की मां यानी रीमा लागू का निधन हुआ है। उन्हें आधुनिक समय की आदर्श मां माना जाता था और आखिर तक वो उसी किरदार में नजर आई थीं। (Image Source: Express Archive)
-
जगदीश राज खुराना- जगदीश खुराना ने 145 फिल्मों में पुलिस अधिकारी का किरदार निभाया है। जिसकी वजह से उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है। इस वजह से उन्हें फिल्मी जगत का आधिकारिक पुलिस अधिकारी कहा जा सकता है। (Image Source: Express Archive)
-
ए.के हंगल- अपने करियर में एके हंगल ने 250 फिल्मों में काम किया है। स्वतंत्रता सेनानी से थिएटर आर्टिस्ट बने हंगल को घर के बड़े जैसे मामा-दादा का किरदार निभाने के लिए जाना जाता है। (Image Source: Express Archive)
-
ललिता पंवार- ललिता पंवार को बुरी सास और सौतेली मां के किरदार को निभाने के लिए जाना जाता है। वो इन रोल्स को पर्दे पर इतनी निपुणता के साथ उतारती थीं कि उन्हें इसी तरह के किरदार मिलने लगे थे। (Image Source: Express Archive)
-
मैक मोहन- मैक मोहन को फिल्मों में विलेन का किरदार निभाने के लिए जाना जाता है। सॉल्ट एंड पेपर लुक को बॉलीवुड में उन्होंने ही स्थापित किया था। (Image Source: Express Archive)
-
रंजीत- रेखा की फिल्म शर्मीली में विलेन बने रंजीत को फिल्मों में विलेन के किरदार निभाने के लिए जाना जाता है। लेकिन उन्हें फिल्मों में वूमेनाइजर और बलात्कारी के तौर पर दिखाया जाता था। उन्हें फिल्मों में एक रेप सीन निभाने के लिए दिया जाता था जिस वजह से उन्हें बॉलीवुड का रेप स्पेशलिस्ट कहा जाता था। (Image Source: Express Archive)
-
नंदा- बहुत से लोगों को नहीं पता होगा कि नंदा ने बाल कलाकार के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने ज्यादातर बहन वाले किरदारों में ही काम किया है। (Image Source: Express Archive)
-
केष्टो मुखर्जी- अपनी लगभग सभी फिल्मों में केष्टो मुखर्जी को एक पियक्कड़ के तौर पर ही दिखाया जाता था। (Image Source: Express Archive)