-
बॉलीवुड में ऐसे कई स्टार पेरेंट्स हैं जो नहीं चाहते थे कि उनकी नेक्स्ट जनरेशन ग्लैमरस दुनिया में कदम रखे। इनमें कई ऐसे स्टारकिड्स भी हैं जो अपने स्टार पेरेंट्स की बातें सुनें बगैर इंडस्ट्री में न सिर्फ आए, बल्कि बी-टाउन में आते ही पॉपुलर हो गए। हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे 5 बॉलीवुड सितारों के बारे में जो नहीं चाहते थे कि उनकी बेटिायां बॉलीवुड में एंट्री करें:-
-
सैफ अली खान और सारा अली खान: सारा की बॉलीवुड में एंट्री को लेकर बहुत पहले से ही चर्चा थी। लेकिन एक इंटरव्यू में सैफ ने अपनी बेटी की बॉलीवुड में एंट्री को लेकर डिसअपॉइंटमेंट जाहिर की थी। वहीं सैफ ने कहा था, 'सारा कहां पढ़ रही हैं जरा इस पर गौर करें। वह यहां क्यों आना चाहती हैं। बजाए कि फिल्मों में काम करने के उन्हें न्यूयॉर्क में रह कर काम करना चाहिए।'
-
श्रीदेवी और जाह्नवी कपूर: 3 दशक से ज्यादा बॉलीवुड में राज करने वालीं श्रीदेवी ने अपने बच्चों को हमेशा लाइट्स, कैमरा से दूर रखा। 1997 में आई फिल्म जुदाई के बाद श्रीदेवी ने 15 सालों तक फिल्मों से दूरियां बना ली थीं।
-
साल 2012 में श्रीदेवी ने फिल्म इंगलिश-विग्लिश से बड़े पर्दे पर वापसी की। वहीं खबर है कि जल्द ही जाह्नवी कपूर भी करण जौहर की फिल्म से डेब्यू करेंगी। जाह्नवी के डेब्यूट पर श्रीदेवी कहती हैं, 'जाह्नवी स्टूटेंड ऑफ द इयर 2 करना चाहती थीं। लेकिन मैं इसके फेवर में नहीं थी। मैं नहीं मानती कि ये इंडस्ट्री बुरी है। मैं इस दुनिया की रचना हूं। लेकिन एक मां होने के नाते मैं चाहती हूं कि जाह्नवी शादी करें। लेकिन उसकी खुशियां भी मैटर करती हैं। अगर वह एक बेहतरीन एक्ट्रेस बनेंगी तो भी मुझे प्राउड फील होगा।'
-
श्वेता नंदा-नव्या नवेली नंदा: इंस्टाग्राम में नव्या नंदा के बहुत सारे फॉलोअर्स हैं। वहीं नव्या की ख्वाहिश है कि वह बॉलीवुड में एक्टिंग करें।
-
लेकिन श्वेता कहती हैं, 'मैं काफी चिंतित हो जाऊंगी अगर नव्या एक्टिंग के बारे में सोचेंगी तो। मुझे नहीं लगता कि यह जितना दिखने में आसान है उतना असल में भी है।'
-
'इसके लिए बहुत मेहनत की जरूरत है। खासकर तब जब आप एक महिला हों। '
-
करिश्मा कपूर और रणधीर कपूर: कपूर्स को बॉलीवुड की फर्स्ट फैमिली कहा जाता है। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि रणधीर कपूर नहीं चाहते थे कि करिश्मा कपूर फिल्मों में काम करें।
-
लेकिन करिश्मा ने अपने दिल की सुनी। इस दौरान करिश्मा ने बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में अपना नाम शामिल कराया।
-
संजय दत्त और त्रिशाला: त्रिशाला अपने पापा संजय दत्त के नक्शेकदम पर चलना चाहती थीं। लेकिन उनके पिता नहीं चाहते कि वह इल फील्ड में कदम रखें।
-
संजय चाहते हैं कि त्रिशाला अपने फॉरेंसिक साइंस में फोकस करें। एक इंटरव्यू के दौरान संजय दत्त कहते हैं, 'त्रिशाला भी एक्ट्रेस बनना चाहती थीं और मैं उनकी टांगे तोड़ देता।