-
हमारे अधिकतर बॉलीवुड सेलेब्स ऐसे हैं जो चाह कर भी आम लोगों या अपने फैंस के बीच अकेले नहीं जा सकते। उत्साही भीड़ से प्रोटेक्ट करने के लिए उनके साथ हमेशा बॉडीगार्ड्स रहते हैं। बहुत से फिल्मस्टार्स तो ऐसे हैं जो काफी लंबे समय से एक ही बॉडीगार्ड को अपने साथ रखे हुए हैं। ये स्टार्स अपने बॉडीगार्ड्स को परिवार के सदस्य की तरह ही ट्रीट करते हैं। सलमान खान तो अपने बॉडीगार्ड शेरा के बेटे को फिल्मों में भी लॉन्च करने वाले हैं। तो आइए जानते हैं उन लोगों के बारे में जो हमारे फिल्मस्टार्स की सुरक्षा करते हैं और उनके साथ परछाईं की तरह लगे रहते हैं।
-
सलमान खान- शेरा: शेरा सलमान खान के साथ पिछले 20 सालों से हैं। वह फिल्म स्टार्स के बॉडीगार्ड्स में सबसे फेमस हैं। शेरा सलमान के साथ फिल्म बॉडीगार्ड में डांस भी कर चुके हैं।
-
शाहरुख खान- रवि सिंह: शाहरुख खान के बॉडीगार्ड का नाम रवि सिंह है। इससे पहले शाहरुख की सुरक्षा की जिम्मेदारी यासीन खान के पास थी। कुछ साल पहले यासीन ने अपनी खुद की सिक्योरिटी फर्म बना ली जिस कारण वो किंग खान से अलग हो गए।
-
अमिताभ बच्चन – जितेंद्र शिंदे: अमिताभ के बॉडीगार्ड हैं जितेंद्र शिंदे। जितेंद्र भी अपनी सिक्योरिटी एजेंसी चलाते हैं लेकिन वह अमिताभ को पर्सनल तौर पर अपनी सर्विस देते हैं। पिछले कई सालों से वह बिग बी के साथ उनके साए की तरह नजर आते रहे हैं।
-
आमिर खान – युवराज घोड़पड़ो: आमिर खान अमूमन 6-7 निजी बॉडीगार्ड्स के साथ चलते हैं लेकिन उनके सबसे खास बॉडीगार्ड हैं युवराज घोड़पड़े। युवराज आमिर के साथ जिम तक भी जाते हैं।
-
अक्षय कुमार – श्रेयशे ठेले: श्रेयशे बॉलीवुड के सबसे बड़े एक्शन स्टार अक्षय कुमार को प्रोटेक्ट करते हैं। श्रेयशे अक्षय के बेटे आरव के भी बॉडीगार्ड हैं।
-
काजोल – रवि यादव: बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन की पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल के बॉडीगार्ड का नाम रवि यादव है। रवि यूपी के रहने वाले हैं। पिछले कई सालों से वह काजोल के साथ हैं। रवि कई बार आजय देवगन को भी प्रोटेक्ट करते नजर आ चुके हैं।
रितिक रौशन – मयूर शेट्टीगर: मयूर को रितिक भाई की तरह मानते हैं। मयूर पिछले कई सालों से रितिक के बॉडीगार्ड हैं।