-
Ravi Kishan Birthday: हिंदी और भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में अपना नाम कमा चुके रवि किशन 54 साल के हो गए हैं। अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने वाले एक्टर सिर्फ सिनेमा में ही नहीं बल्कि राजनीति में अलग पहचान बनाई है। (Source: @ravikishann/instagram)
-
उत्तर प्रदेश की गोरखपुर सीट से बीजेपी के टिकट पर सांसद रवि किशन का पूरा नाम रवि किशन शुक्ला है और उन्होंने 12वीं तक ही पढ़ाई की है। (Source: @ravikishann/instagram)
-
रवि किशन आज जिस मुकाम पर हैं वहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की है। वो जब मुंबई आए थे तब उनके पास बस में सफर करने तक के पैसे नहीं थे। (Source: @ravikishann/instagram)
-
रवि किशन के करियर की बात करें तो उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 1992 में आई फिल्म ‘पीताबर’ से की थी। लेकिन उन्हें इंडस्ट्री में पहचान 2003 में आई सलमान खान स्टारर फिल्म ‘तेरे नाम’ से मिली। (Source: @ravikishann/instagram)
-
एक्टर ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब वह नए-नए सुपरस्टार बने थे तो उन्हें लोगों ने कुछ ऐसी चीजें बता दी थी जिनकी वजह से उनका दिमाग खराब हो गया था। इसकी वजह से उन्हें काफी नुकसान भी हुआ। (Source: @ravikishann/instagram)
-
उन्होंने बताया था कि मैं दूध से नहाता था और गुलाब की पंखुड़ियों पर सोता था क्योंकि मुझे लगता था कि अगर मैं दूध से नहा कर जाऊंगा तो ये चर्चा रहेगी कि ये दूध से नहाता है। (Source: @ravikishann/instagram)
-
एक्टर ने बताया कि एक बार उन्हें अनुराग कश्यप की फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ में काम करने का मौका मिला। लेकिन काम करने के बदले में उन्होंने नहाने के लिए 25 लीटर दूध और सोने के लिए गुलाब के फूलों से सजा बिस्तर की मांग कर दी थी, जिसके चलते फिल्म उनके हाथ से निकल गई। (Source: @ravikishann/instagram)
-
रवि किशन यह भी बताया था कि जब वह मुंबई आए थे तो 12 लोगों के साथ एक कमरे में रहते थे, लेकिन एक्टर अब आलीशान जिंदगी जीते हैं। उनका घर मुंबई के गोरोगाव गार्डन स्टेट में स्थित है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस घर की कीमत 20 करोड़ रुपए है। (Source: @ravikishann/instagram)
-
साल 2019 में चुनाव आयोग में दाखिल किए गए एफिडेविट के मुताबिक रवि किशन के पास 20 करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति है। हालांकि अब उनकी संपत्ति में इजाफा हुआ है। (Source: @ravikishann/instagram)
-
एफिडेविट के मुताबिक रवि किशन के पास मुंबई में अपने 6 फ्लैट हैं, हर फ्लैट की कीमत करीब 1-1 करोड़ रुपये है। इसके साथ ही उनके पास 5 करोड़ और 72 लाख रुपये के 2 कमर्शियल फ्लैट भी हैं। (Source: @ravikishann/instagram)
-
रवि किशन को लग्जरी कारों का भी शौक है। उनके पास 14 लाख की टोयोटा इनोवा, 19 लाख की मर्सिडीज बेंज, 13 लाख की BMW 15 और 40 लाख की सबसे महंगी जैगुवार Fpace है। (Source: @ravikishann/instagram)
-
रवि किशन के पास एक लाख रुपये की रिवॉल्वर और एक लाख रुपये की राइफल भी हैयह जानकारी उन्होंने साल 2019 में चुनाव आयोग में दाखिल किए गए एफिडेविट में दी है। (Source: @ravikishann/instagram)
-
रवि किशन की कमाई के स्रोतों की बात करें तो इसमें फिल्में, इवेंट, विज्ञापन, सोशल मीडिया, ब्रांड प्रमोशन और एक सांसद के तौर पर मिलने वाली सैलरी जैसी चीजें शामिल हैं। (Source: @ravikishann/instagram)
(यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को क्या दिया था गिफ्ट? देखें तस्वीरें)