-
रवीना टंडन की छोटी बेटी छाया की शादी 25 जनवरी को कैथोलिक रीति-रिवाजों के साथ गोआ में हो गई है। इस पूरे समारोह की सारी तैयारी रवीना ने ही कराई थी। अपनी बेटी की शादी की खुशी उनके चेहरे पर साफ देखी जा सकती थी।
-
लड़के के गोआ से होने के कारण शादी कैथोलिक परंपरा के अनुसार भी की गई।
-
सफेद गाउन पहने छाया बेहद खूबसूरत लग रही थी तो वहीं इल्केट्रिक ब्लू रंग के गाउन में रवीना भी शानदार लग रही थी।
-
शादी से पहले संगीत की रस्म भी की गई जिसमें परिवार और कुछ खास दोस्त ही शामिल हुए थे। कैथोलिक रीति रिवाजों से शादी करने के बाद नवविवाहित जोड़े ने हिंदू परंपरा के अनुसार भी शादी की
-
रवीना ने 1990 में दो लड़कियां गोद ली थी। रवीना ने इन दोनों बच्चियों की परवरिश अपनी बेटियों की तरह ही की। रवीना की बड़ी बेटी पूजा की शादी 2011 में हो चुकी है।
-
रवीना की शादी फिल्म डिस्टीब्यूटर अनील थड़ानी के साथ हुई है। जिससे उन्हे एक लड़की राशा और एक लड़का रनबीर है।
-
रवीना टंडन हिंदी फिल्मों में एक बेहद सफल पारी खेल चुकी हैं। पिछले साल आई फिल्म बॉम्बे वेलवेट के एक गाने में वो नजर आई थी।