-
Raveena Tandon Latest Interview: रवीना टंडन बॉलीवुड की सुपरस्टार एक्ट्रेस रही हैं। 90 के दशक में रवीना ने एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी थीं। रवीना डंटन के इंडस्ट्री में खई अच्छे दोस्त हैं। हालांकि कुछ नाम ऐसे भी हैं जिनके साथ रवीना के रिश्ते कभी मधुर नहीं रहे। ऐसा ही एक नाम है करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) का। (Photo: Jansatta)
-
90 के दशक में करिश्मा कपूर और रवीना टंडन के बीच कैटफाइट जगजाहिर थी। हाल ही में रवीना और करिश्मा कपूर में एक बार फिर कड़वाहट नजर आई। (Photo: Jansatta)
-
दरअसल एक इंटरव्यू में रवीना ने करिश्मा की तरफ इशारा करते हुए कहा कि उनके साथ इंडस्ट्री के कुछ लोगों ने जमकर पॉलिटिक्स की। (Photo: Instagram)
-
रवीना ने बताया कि गोविंदा के साथ साजन चले ससुराल में करिश्मा की जगह उन्हें कास्ट किया गया था। लेकिन कुछ लोगों ने पॉलिटिक्स करके उनसे ये रोल छीन लिया। (Photo: Still From Movie)
-
रवीना ने कहा कि जिस तरह से लोगों ने उनके साथ राजनीति की उन्होंने किसी के साथ वैसा नहीं किया। (Photo: Raveena Tandon Insta)
-
बकौल रवीना उनके बारे में इस तरह की बातें फैलाई गईं कि वह न्यूकमर्स के साथ काम नहीं करती हैं। हालांकि रवीना ते मुताबिक उन्होंने ऐसा कभी नहीं किया और ना ही किसी से कोई प्रोजेक्ट छीना। (Photo: Social Media)
-
रवीना ने बताया कि उनके हाथ से कुछ लोगों की राजनीति के कारण अजय देवगन के साथ फिल्म विजयपथ भी चली गई थी। इसके अलावा और भी कई फिल्में रवीना के हाथ से गईं। (Photo: Raveena Tandon Insta)
-
रवीना और करिश्मा ने भले साथ में फिल्में भी की और पार्टियों में भी मिलती रही हैं लेकिन रवीना के लेटेस्टट इंटरव्यू से पता चलता है कि दोनों के बीच कड़वाहट अब भी जारी है। (Photo: Raveena Tandon Insta)
-
बता दें कि रवीना टंडन वेलक 3 में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में सालों बाद अक्षय कुमार के साथ स्क्रीन शेयर करती दिखेंगी। (Photo: Raveena Tandon Insta)