-
रवीना टंडन 90 के दशक की सबसे सफल एक्ट्रेस में से एक रही हैं। 1994 में फिल्म ‘पत्थर के फूल’ से अपने फिल्मी सफर की शुरुआत करने वाली रवीना रातों-रात दर्शकों के दिल में छा गईं। (Source: @officialraveenatandon/instagram)
-
अपने करियर में एक्ट्रेस ने कई सुपरहिट फिल्म दी है। सिल्वर स्क्रीन पर गोविंदा के साथ रवीना टंडन की केमिस्ट्री को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। (Source: @officialraveenatandon/instagram)
-
हाल ही में रवीना टंडन ने अपने करियर के पुराने दिनों को याद करते हुए एक इंटरव्यू के दौरान गोविंदा को लेकर खुलासा किया है। (Source: @officialraveenatandon/instagram)
-
एक्ट्रेस ने बताया कि सेट पर गोविंदा लगातार लेट आया करते थे, लेकिन उन्होंने कभी इस बात की शिकायत नहीं की। (Source: @officialraveenatandon/instagram)
-
एक्ट्रेस ने कहा, “मुझे लगता है कि डायरेक्टर बॉस होता है, और मेरा मानना है कि अगर एक प्रोड्यूसर ने मेरी डेट्स ली हैं, तो यह मेरा काम है कि मैं समय पर वहां पहुंच जाऊं।” (Source: @officialraveenatandon/instagram)
-
उन्होंने आगे कहा, “मैं 9 बजे सेट पर पहुंच जाती थी, यह जानते हुए कि गोविंदा 2.30-3 बजे आएंगे। मैं वहां पहुंचकर तैयार हो जाती, अपना मेकअप कर लेती थी, कॉस्ट्यूम पहनकर अपनी अधूरी नींद को पूरा करने के लिए थोड़ी देर के लिए सो जाती थी क्योंकि उन दिनों हम लोग तीन-चार शिफ्ट करते थे।” (Source: @officialraveenatandon/instagram)
-
रवीना ने आगे यह भी बताया कि ऐसा नहीं है कि गोविंदा सेट पर लेट आते थे, तो पूरा शेड्यूल डिले हो जाता था। वह अपने काम में इतने माहिर थे कि जिस सीन को शूट करने में पूरा दिन लगने वाला होता था वह उसे एक घंटे में शूट कर लेते थे। वहीं जब गोविंदा सेट पर पहुंचते थे तब एक्ट्रेस फ्रेश होकर शूट के लिए तैयार रहती थीं। (Source: @officialraveenatandon/instagram)
-
बता दें, रवीना टंडन और गोविंदा ने कई फिल्मों में साथ काम किया है। दोनों स्टार को ‘आंटी नंबर 1’, ‘राजाजी’ और ‘दूल्हे राजा’ जैसी फिल्मों में खूब पसंद किया और यह फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट भी साबित हुई थीं। (Source: @officialraveenatandon/instagram)
(यह भी पढ़ें: कान्स फिल्म फेस्टिवल में मानुषी छिल्लर ने दिखाया जलवा, बैकलेस गाउन में दिखा ग्लैमरस अंदाज)