-
फिल्म ‘पत्थर के फूल’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस रवीना टंडन कई बड़े-बड़े एक्टर्स के साथ काम कर चुकी हैं। अपने इस डेब्यू फिल्म में ही रवीना टंडन ने सलमान खान के साथ काम किया था। (Source: Raveena R Tandon/Facebook)
-
सलमान खान और रवीना टंडन दोनों के बीच अच्छी दोस्ती हैं। लेकिन पहले इन दोनों एक्टर्स के बीच काफी नोकझोक होती रही है। लेकिन उनकी बीच हुई लड़ाइयां मजेदार रहीं। (Source: Raveena R Tandon/Facebook)
-
रवीना ने एक इंटरव्यू के दौरान एक घटना को याद किया और बताया कि उस समय रवीना केवल 15-16 साल की थी और वह सेट पर सलमान से खूब झगड़ती थी। (Source: Raveena R Tandon/Facebook)
-
रवीना टंडन ने बताया, “सलमान और मैं छोटी छोटी बातों पर लड़ाई करते थे। यहां तक कि हम दोनों बबल गम के लिए भी लड़ चुके हैं। लेकिन दिल से एक बात बोलूं तो सलमान एक बेहतरीन इंसान हैं।” (Source: Raveena R Tandon/Facebook)
-
पुरानी बातों को याद करते हुए एक्ट्रेस ने कहा, “”मुझे याद है मैं पत्थर के फूल के सेट पर थी और हमने फोटोशूट खत्म किया था। मैं काफी उत्साहित थी और सोच रही थी कि मेरे स्पेशल डे पर कोई मुझे पैंपर करे। (Source: Raveena R Tandon/Facebook)
-
एक्ट्रेस ने आगे कहा, “लेकिन सलमान ने फोटोशूट के दौरान एक बबल गम मेरे चेहरे के पास फोड़ दिया। मुझे बहुत गुस्सा आया। फिर तो हमारी जोरदार लड़ाई हुई।” (Source: Raveena R Tandon/Facebook)
-
रवीना ने कहा कि इस घटना ने उनकी दोस्ती पर कोई असर नहीं डाला। एक्ट्रेस ने आगे कहा, “यदि आज मैं एक ऐसे इंसान का नाम बताऊं, जो हमेशा बतौर दोस्त मेरे साथ खड़ा रहा, तो वह सलमान खान है। जब जरूरत थी तो सभी ने मुंह मोड़ लिये थे। लेकिन सलमान खान ने एक दोस्त की तरह हमेशा मेरा साथ दिया। मुझे जब भी जरूरत थी, सलमान ने साथ दिया।” (Source: Raveena R Tandon/Facebook)
-
बात करें रवीना टंडन के वर्कफ्रंट कि तो वह आखिरीर बार ‘केजीएफ: चैप्टर 2’ में यश और संजय दत्त के साथ नजर आई थीं। अब वह अरबाज खान के साथ ‘पटना शुक्ला’ में नजर आने वाली हैं। इसके अलावा वह संजय दत्त स्टारर फिल्म ‘घुड़चड़ी’ का भी हिस्सा हैं। (Source: Raveena R Tandon/Facebook)
(यह भी पढ़ें: ‘ब्लडी डैडी’ समेत इस हफ्ते ओटीटी पर रिलीज होंगी कई धमाकेदार फिल्में और वेब सीरीज)