-
गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) के मौके पर रवीना टंडन शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के घर गणपति दर्शन को पहुंचीं। रवीना (Raveena Tandon) के साथ उनकी बेटी राशा भी थीं। राशा (Rasha Thadani) बिल्कुल रवीना टंडन जैसी दिख रही थीं। तस्वीरें सामने आने के बाद एक बार फिर से राशा थडानी चर्चा में आ गई हैं। आइए जानते हैं रवीना की बेटी राशा से जुड़ी कुछ बातें:
-
रवीना टंडन ने साल 2004 में अनिल थडानी से शादी की थी। इस शादी से उनके दो बेटे हुए। बड़ी संतान राशा हैं तो वहीं छोटे संतान हैं रणवीर थडानी।
-
खूबसूरती के मामले में कहीं से भी राशा अपनी मां रवीना से कम नहीं हैं।
-
राशा सोशल मीडिया में काफी एक्टिव हैं औऱ आए दिन अपनी फोटोज शेयर करती रहती हैं।
-
राशा अभी अपनी पढ़ाई कर रही हैं। वह ताइक्वांडो में ब्लैक बेल्ट हैं।
-
राशा को सिंगिंग का भी बहुत शौक है। पिछले दिनों उनका एक सिंगिंग वीडियो खूब वायरल हुआ था।
-
रवीना के फैंस चाहते हैं कि राशा भी उनकी तरह एक्टर बनें। हालांकि राशा क्या करेंगी वह भविष्य में पता चलेगा।
-
Photos: Social Media