-
जहां सारा बॉलीवुड 'दबंग' सलमान खान के साथ है तो वहीं बॉलीवुड की 'मस्त-मस्त गर्ल' रवीना टंडन ने ले लिया है सलमान से पंगा।
-
अब आप सोच में पड़ गए होंगे यह कैसे?
-
दरअसल, सलमान खान को सेशंस कोर्ट से मिली 5 साल की सजा पर रवीना टंडन ने जमकर निशाना साधा है।
-
रवीना ने एक कार्यक्रम में सलमान की सजा पर कहा है कि, ''जिसने जो कर्म किया है वो वैसा भरेगा, हम लोग कोई नहीं होते हैं किसी के लिए आगे-पीछे कुछ बोलने वाले।
-
6 मई को हिट एंड रन केस में सलमान खान को मुंबई सेशंस कोर्ट ने 5 साल की सजा सुनाई थी लेकिन हाईकोर्ट ने फिलहाल सलमान की सजा पर रोक लगा दी है।
-
रवीना टंडन ने ऐसा बयान देकर सलमान से दुश्मनी तो मोड़ ही लिया और साथ ही उनके फैन्स के नज़र में भी वह बुरी बन गई हैं।