-
‘रातां लम्बियां’, ‘दिलबर’, ‘अख लड़ जावे’ जैसे बॉलीवुड के सुपरहिट गाने को अपनी आवाज देने वाली असीस कौर शादी के बंधन में बंध गईं। (Source: @aseeskaurmusic/instagram)
-
सिंगर असीस कौर अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड म्यूजिक कंपोजर गोल्डी सोहेल के साथ शादी रचाई है। (Source: @aseeskaurmusic/instagram)
-
17 जून को असीस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी शादी की खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं। (Source: @aseeskaurmusic/instagram)
-
दोनों ने गुरुद्वारा में पंजाबी रीति रिवाजों के साथ परिवार की मौजूदगी में बेहद सादगी भरे अंदाज में शादी की। (Source: @aseeskaurmusic/instagram)
-
असीस ने अपनी शादी में लाइट पिंक कलर का सूट पहना है इसी के साथ ही उन्होंने लाइट ज्वैलरी पहनी है। अपने इस ब्राइडल आउटफिट के साथ ही उन्होंने लाल चूड़ा भी पहना है। (Source: @goldiesohel/instagram)
-
वहीं गोल्डी सोहेल की बात करें तो उन्होंने सफेद रंग की शेरवानी पहनी है। उसी के साथ ही उन्होंने असीस के कपड़ों से मैच करती हुई पगड़ी पहनी है। (Source: @aseeskaurmusic/instagram)
-
बता दें कि दोनों एक दूसरे को 7 सालों से जानते हैं। इसी साल जनवरी में दोनों ने सगाई कर ली थी। (Source: @aseeskaurmusic/instagram)
(यह भी पढ़ें: ये है एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के सिंगल फादर्स, जो अकेले दे रहे बच्चों को मम्मी-पापा का प्यार)
