-
नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। लेटेस्ट फोटोशूट में एक्ट्रेस ने अदाओं का जादू चलाया है। (Source: @rashmika_mandanna/instagram)
-
सभी तस्वीरों में वह अलग-अलग आउटफिट में नजर आ रही हैं। सभी आउटफिट देखने में काफी कंफर्टेबल नजर आ रहे हैं। (Source: @rashmika_mandanna/instagram)
-
इस फोटो में रश्मिका मंदाना पीले रंग की जैकेट और मैचिंग येलो पैंट पहनी हुई है। (Source: @rashmika_mandanna/instagram)
-
इस फोटो में रश्मिका मंदाना ने काले रंग की हुडी और काले रंग की ओवरसाइज़ पैंट पहनी हुई है। (Source: @rashmika_mandanna/instagram)
-
ये ड्रेस कम्पर्टेबल होने के साथ-साथ स्टाइलिश भी लग रहा है। (Source: @rashmika_mandanna/instagram)
-
रश्मिका मंदाना ने हरे रंग की इस ड्रेस में काफी कूल नजर आ रही हैं। (Source: @rashmika_mandanna/instagram)
-
उन्होंने अपने लुक के साथ कैमरे के लिए अलग-अलग तरग के पोज दिए हैं।( Source: @rashmika_mandanna/instagram)
-
एक्ट्रेस ने अपने सिजलिंग अदाओं से फैंस का दिल चुरा लिया है। (Source: @rashmika_mandanna/instagram)
-
इन तस्वीरों को देखने के बाद उनके फैंस कमेंट बॉक्स में धड़ल्ले से कमेंट कर रहे हैं और एक्ट्रेस की तारीफ कर रहे हैं। (Source: @rashmika_mandanna/instagram)
(यह भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन से ऋतिक रोशन तक, करियर के पीक पर ही एक्टिंग छोड़ने वाले थे ये एक्टर्स)