-
बॉलीवुड और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की चमकती हुई अदाकारा रश्मिका मंदाना आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। अपनी मासूम मुस्कान, बेहतरीन अभिनय और दिल छू लेने वाले अंदाज़ से उन्होंने करोड़ों दिलों में खास जगह बनाई है। उन्हें ‘नेशनल क्रश’ का खिताब यूं ही नहीं मिला — इसके पीछे छुपी है एक लंबी मेहनत, संघर्ष और सपनों को उड़ान देने वाली कहानी।
-
शुरुआत एक छोटे से शहर से
रश्मिका का जन्म 5 अप्रैल 1996 को कर्नाटक के कोडागु जिले के छोटे से कस्बे विराजपेट में हुआ था। वह एक कोडवा हिंदू परिवार से ताल्लुक रखती हैं। उनके पिता मदन मंदाना का कॉफी एस्टेट और एक फंक्शन हॉल है, जबकि मां सुमन मंदाना एक गृहिणी हैं। -
संघर्ष भरा बचपन और शिक्षा की चमक
रश्मिका का बचपन आर्थिक तंगी में बीता। कई बार परिवार को किराया भरने तक में मुश्किलें आईं। खिलौनों का सपना भी अधूरा रह जाता था, लेकिन इन हालातों ने रश्मिका को मजबूत बनाया। उन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई कूर्ग पब्लिक स्कूल, गोनीकोप्पल से की। बोर्डिंग स्कूल में पढ़ाई के दौरान रश्मिका अक्सर अकेली और गलतफहमियों का शिकार होती थीं, लेकिन उनकी मां हमेशा उनकी सबसे बड़ी ताकत बनी रहीं। -
आगे की पढ़ाई के लिए उन्होंने मैसूर के इंस्टीट्यूट ऑफ कॉमर्स एंड आर्ट्स में प्री-यूनिवर्सिटी कोर्स किया और फिर बेंगलुरु के एम. एस. रमैया कॉलेज ऑफ आर्ट्स, साइंस एंड कॉमर्स में मनोविज्ञान, पत्रकारिता और अंग्रेजी साहित्य में स्नातक की डिग्री हासिल की।
-
मॉडलिंग से मिली पहली पहचान
साल 2014 में रश्मिका ने ‘क्लीन एंड क्लियर फ्रेश फेस ऑफ इंडिया’ का खिताब जीता, जिसे उन्होंने बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार से प्राप्त किया। इसके बाद उन्हें ‘क्लीन एंड क्लियर’ की ब्रांड एंबेसडर भी बनाया गया। यहीं से उन्होंने मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा, जिससे उनके एक्टिंग करियर का रास्ता खुला। -
फिल्मों में बिना ऑडिशन एंट्री
रश्मिका की तस्वीर अखबार में छपने के बाद कन्नड़ फिल्म निर्माता उनकी मुस्कान पर फिदा हो गए और उन्हें फिल्म ऑफर की। बिना किसी ऑडिशन के रश्मिका ने साल 2016 में कन्नड़ फिल्म ‘किरिक पार्टी’ से अभिनय की दुनिया में डेब्यू किया। फिल्म सुपरहिट साबित हुई और रश्मिका को रातोंरात पहचान मिल गई। -
करियर की उड़ान और ‘श्रीवल्ली’ की चमक
इसके बाद रश्मिका ने एक के बाद एक तमिल, तेलुगु और कन्नड़ फिल्मों में काम किया। लेकिन उनके करियर को असली पंख साल 2021 में आई फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ से मिले, जिसमें उन्होंने ‘श्रीवल्ली’ का किरदार निभाया। यह रोल इतना पॉपुलर हुआ कि देशभर में लोग उनके डांस स्टेप्स और संवादों को दोहराने लगे। -
बॉलीवुड में दस्तक
रश्मिका ने हाल ही में फिल्म ‘गुडबाय’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया। हालांकि फिल्म को ज़्यादा सफलता नहीं मिली, लेकिन उनकी एक्टिंग को सराहा गया। वर्तमान में रश्मिका के पास हिंदी और साउथ की कई बड़ी फिल्में पाइपलाइन में हैं, जिससे उनका स्टारडम और भी बढ़ने वाला है।