-
बॉलीवुड और साउथ की फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाने वाली एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। रश्मिका मंदाना ने अभी हाल ही में अपनी नई फोटोज शेयर की हैं। (Photo Source: @rashmika_mandanna/instagram)
-
इन तस्वीरों में रश्मिका मंदाना ने एक स्टाइलिश व्हाइट ब्लेजर ड्रेस पहने नजर आ रही है। ड्रेस का डबल-ब्रेस्टेड डिजाइन इसे बहुत ही एलिगेंट और स्लीक लुक दे रहा है। (Photo Source: @rashmika_mandanna/instagram)
-
रश्मिका मंदाना इस तस्वीर में अपने टोन्ड लेग्स फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं। रश्मिका मंदाना की इस अदा पर फैंस फिदा हो गए। (Photo Source: @rashmika_mandanna/instagram)
-
अपने लुक को पूरा करने के लिए रश्मिका ने ब्लैक प्लेटफॉर्म सैंडल पहनी हैं, जो उनके आउटफिट के साथ एक परफेक्ट कॉन्ट्रास्ट बना रही हैं। (Photo Source: @rashmika_mandanna/instagram)
-
उन्होंने अपने बालों को सॉफ्ट वेव्स में खुला रखा है, जो उनके लुक को एक फेमिनिन और सॉफ्ट टच दे रहा है। (Photo Source: @rashmika_mandanna/instagram)
-
रश्मिका के हाथ में एक ब्लैक बैग है, जो गोल्डन चेन स्ट्रैप के साथ उनके लुक में एक और स्टाइलिश एलिमेंट जोड़ रहा है। (Photo Source: @rashmika_mandanna/instagram)
-
कुल मिलाकर, रश्मिका का यह लुक बहुत ही क्लासी और शीक है, जो किसी भी पार्टी या इवेंट के लिए एकदम सही है। (Photo Source: @rashmika_mandanna/instagram)
(यह भी पढ़ें: ‘लापता लेडीज’ की इन बड़ी भारतीय फिल्मों से थी ऑस्कर की रेस में टक्कर, जानिए किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं इन्हें आप?)