-
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट एक-दूसरे के हो गए हैं। 12 जुलाई को दोनों ने सात फेरे लिए। 13 जुलाई को अंबानी परिवार ने जोड़े के लिए ‘शुभ आशीर्वाद’ समारोह का आयोजन किया था। इस फंक्शन में पीएम नरेंद्र मोदी समेत देश-विदेश की मशहूर हस्तियां, उद्योगपति और राजनेता शामिल हुए। (Photo Source: Jansatta)
-
अनंत-राधिका के इस फंक्शन में साउथ और बॉलीवुड इंडस्ट्री की खूबसूरत एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना भी पहुंची थीं। सेरेमनी में एक्ट्रेस ने पुष्पा स्टाइल में धांसू एंट्री ली। इस दौरान वह अपनी अदाओं से लोगों का दिल जीतती नजर आईं। (Photo Source: Jansatta)
-
इस फंक्शन में शामिल होने के लिए उन्होंने साड़ी पहनी थी। हैवी साड़ी के साथ रश्मिका ने ब्लाउज सिंपल रखा था। एक्ट्रेस ने डार्क ब्लू कलमकारी एंबेलिश्ड साड़ी स्वीटहार्ट नेकलाइन पर बने स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पेयर किया था। (Photo Source: Jansatta)
-
ब्लाउज के फ्रंट में स्वीटहार्ट नेकलाइन तो बैक में वी डिजाइन के साथ एक डोरी उनके साड़ी लुक को परफेक्ट बना रही है। साड़ी के साथ उन्होंने गोल्ड-ब्लू स्टोन नेकलेस वियर किया था। (Photo Source: @rashmika_mandanna/instagram)
-
साड़ी के साथ उन्होंने हैवी इयररिंग्स की जगह लाइटवेट इयररिंग्स चुनें थे। एक्ट्रेस ने बालों में गजरा और लाइट मेकअप कर के अपने आउटलुक को कंप्लीट किया था। (Photo Source: @rashmika_mandanna/instagram)
-
एक्ट्रेस ने इस साड़ी में कराए गए कुछ फोटोशूट को अपने इंस्टाग्राम पर भी पोस्ट किया है। उनके एथनिक लुक वाली ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। (Photo Source: @rashmika_mandanna/instagram)
-
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, “साड़ी के प्रति मेरा प्रेम इस समय मिठाइयों के प्रति मेरे प्रेम से अधिक है। क्या आपको यह लुक पसंद आया? मैं कैसी लग रही हूं?” (Photo Source: @rashmika_mandanna/instagram)
(यह भी पढ़ें: अनंत अंबानी ने शाहरुख खान-रणवीर सिंह समेत 25 दोस्तों को दिया 2 करोड़ की कीमत वाला तोहफा, जानिए क्या है ये खास गिफ्ट)
