-
Rashami Desai जब से बिग बॉस के घर से होकर आई हैं, उसके बाद से ही दर्शकों में खूब पॉपुलर हो गई हैं। ऐसे में टीवी एक्ट्रेस पहले से ज्यादा सोशल मीडिया पर एक्टिव दिख रही हैं। आए दिन रश्मि देसाई अपनी ग्लैमरस तस्वीरें अपने चाहने वालों के साथ शेयर करती रहती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपना बेहद बोल्ड अवतार फैंस को दिखाया। रश्मि ने अपनी कुछ बिकिनी फोटोशूट से तस्वीरें फैंस के साथ साझा कीं। इन फोटोज में रश्मि देसाई काफी फिट और बोल्ड नजर आ रही हैं। रश्मि के इस मेकओवर को देख कर उनके फैंस तरह तरह कमेंट्स कर रहे हैं। रश्मि बिग बॉस शो में जिस तरह उभर कर दर्शकों के सामने आईं, उसका इफेक्ट इन फोटोज में नजर आ रहा है। पिंक कलर की बिकिनी में फिटिंग का नेट बॉडी सूट पहने एक्ट्रेस काफी हॉट लग रही हैं। देखें तस्वीरें:-
-
रश्मि देसाई स्विमिंगपूल में फोटोशूट कराती दिखीं, इस दौरान उन्होंने पिंक कलर का टु पीस पहना हुआ था।
-
इस फोटोशूट में रश्मि का अलग ही लुक नजर आ रहा है। पानी में एक्ट्रेस अदाएं बिखेरती दिख रही हैं।
-
रश्मि देसाई ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए पोस्ट में लिखा- ‘गो विद द फ्लो..।’
-
रश्मि देसाई के इस फोटोशूट की उनकी फैंस में काफी चर्चा है।
-
इतने हॉट अंदाज में आज से पहले रश्मि देसाई को नहीं देखा गया।
-
ऐसे में उनके फैंस उनकी तारीफें करते नहीं थक रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- रश्मि वॉव ब्यूटी। तो किसी ने कहा- उफ मार ही डालोगी, खद को कहां समेटकर रखा था।
-
तो वहीं रश्मि के सेलेब्स फ्रेंड्स भी उनके पोस्ट पर कमेंट करते दिखे- मुनीषा खतवानी ने लिखा ‘वॉव हॉटी’, रश्मि की अदा खान ने भी तारीफ की और फायर इमोजी दिया।तो वहीं कऱण वोहरा ने लिखा- आग ही आग
