-

अपने शानदार अभिनय के दम पर रणवीर सिंह सभी नए एक्टर्स में सबसे बड़ा सितारा बनते जा रहे हैं। शूटिंग हो या स्टेज शो रणवीर अपनी गजब के एनर्जी के चलते हर जगह अलग दिखाई देते हैं। रणवीर इस साल आदित्य चोपड़ा के निर्देशन में बन रही फिल्म बेफिक्रे में दिखाई देंगे। बॉलिवुडलाइफ डॉट कॉम की रिपोर्ट्स के अनुसार रणवीर इस फिल्म में नेकेड सीन देने जा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो रणवीर फिल्म में अपने बट्स कैमरे के सामने दिखाने जा रहे हैं।
-
फिल्म के दो पोस्टर जारी किए गए हैं। दोनों पोस्टर में हीरो रणवीर और हीरोइन वाणी कपूर किस करते हुए नजर आ रहे हैं। फिल्म का जारी दूसरा पोस्टर।
-
फिल्म का जारी पहला पोस्टर।
-
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म में 23 किसिंग सिन है।
-
वाणी कपूर इससे पहले यशराज बैनर की शुद्ध देसी रोमांस में सुशांत सिंह और परिणीति चोपड़ा के साथ नजर आ चुकी हैं।
-
रणवीर और वाणी ने कुछ दिनों पहले एक वीडियो जारी किया था जिसमें उन्होंने फिल्म की रीलीज डेट बताई थी। फिल्म इस साल 9 दिसंबर को रीलीज होगी।
-
फिल्म का नर्देशन आदित्य चोपड़ा कर रहे हैं। आदित्य इससे पहले तीन फिल्में बतौर निर्देशक बना चुके हैं। आदित्य की पहली फिल्म 'दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे' थी। वहीं उनके निर्देशन में बनी दूसरी फिल्म 'मोहब्बते' थी और तीसरी फिल्म जो उन्होंने बनाई वो 'रब ने बना दी जोड़ी' थी। तीनों फिल्मे सुपरहिट रही हैं। आदित्य ने तीनों फिल्में शाहरुख खान के साथ बनाई हैं ऐसे में पहली बार वो बिना शाहरुख के फिल्म बना रहे हैं। ( source-instagram)
-
फिल्म का ज्यादातर शूटिंग पेरिस में हो रही है। पेरिस से ही वाणी द्वारा इंस्टाग्राम पर अपलोड की गई एक पिक्चर।