-
बॉलीवुड के 'हंक' रणवीर सिंह अभिनीत रूपा फ्रंटलाइन के विज्ञापन पर पीपुल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनीमल्स (पेटा) के आपत्ति दर्ज कराने के बाद ब्रैंड के प्रवक्ता ने कहा है कि विज्ञापन के साथ जल्द एक संदेश जोड़ा जाएगा। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
इस विज्ञापन में रणवीर एक युवती को बचाने के लिए एक महासागर में गोता लगाते और अपनी मर्दानगी दिखाने के क्रम में एक शार्क को पीटते दिखते हैं। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
विज्ञापन को लोगों से नकारात्मक प्रतिक्रिया मिली। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
रूपा एंड कोपरेशन लिमिटेड के पूर्ण-कालिक निदेशक एवं ब्रैंड के प्रवक्ता मुकेश अग्रवाल ने एक बयान में कहा कि यह स्पष्ट किया जाता है कि रूपा के हालिया विज्ञापन में रणवीर सिंह के साथ नजर आई शार्क असली नहीं बल्कि रबड़ निर्मित खिलौना है। हमारा इरादा किसी की भावनाएं आहत करना नहीं है। हम विज्ञापन के साथ इस बाबत एक संदेश जोड़ेंगे। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
पेटा इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) पूर्वा जोशीपुरा ने बुधवार को जारी एक बयान में कहा कि पेटा शार्कों और आज के सामाजिक रूप से जागरूक युवाओं की ओर से रूपा फ्रंटलाइन और रणवीर सिंह को हमारी चिंताओं के बारे में लिखेगा। (फोटो: वरिंदर चावला)