-
रणवीर सिंह (Ranveer Singh), शाहरुख खान (Shahrukh Khan), अक्षय कुमार (Akshay Kumar), अजय देवगन (Ajay Devgan) और बॉलीवुड के कई टॉप एक्टर्स ऐसे हैं जो फिल्मों में जमकर एक्शन, रोमांस करते हैं और लोगों का दिल जीत लेते हैं। हालांकि यह हीरो कई बार विलेन का किरदार भी निभा चुके हैं और उस किरदार से भी लोगों पर अपना जादू चला चुके हैं। संजय दत्त (Sanjay Dutt) की बात करें तो हाल ही में संजय दत्त ‘केजीएफ 2’ (KGF 2) में ‘अधीरा’ (Adheera) के किरदार में नजर आए और लोगों ने उनके किरदार को खूब पसंद किया। संजय दत्त इससे पहले भी कई बार विलेन का रोल कर चुके हैं।
-
बॉलीवुड के हैंडसम एक्टर्स में से एक अर्जुन रामपाल भी ताजा रिलीज हुई फिल्म ‘धाकड़’ में विलेन के रोल में नजर आ रहे हैं। हालांकि वह पहले भी कई बार निगेटिव रोल कर चुके हैं।
-
अक्षय कुमार बॉलीवुड में कई सुपरहिट फिल्में दे चुके हैं लेकिन उन्होंने भी फिल्म ‘अजनबी’ में नेगेटिव रोल प्ले किया था।
-
रणवीर सिंह ‘पद्मावत’ में विलेन का किरदार निभा चुके हैं। उन्होंने इसमें अलाउद्दीन खिलजी का किरदार निभाया था और उनकी एक्टिंग को लोगों ने खूब पसंद किया था।
-
अजय देवगन भी 2002 में फिल्म ‘दीवानगी’ में निगेटिव किरदार कर चुके हैं।
-
सैफ अली खान 2020 में रिलीज हुई फिल्म ‘तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर’ में विलेन का किरदार निभा चुके हैं। उनके किरदार का नाम उदयभान सिंह राठौर था।
-
किंग ऑफ रोमांस कहे जाने वाले शाहरुख खान भी नेगेटिव रोल कर चुके हैं। उन्होंने ‘डर’ फिल्म में एक ऐसे आशिक का किरदार निभाया था जो कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहता है। इस किरदार के लिए शाहरुख खान को अवॉर्ड भी मिला था। (All Photos: Social Media)
