-
बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह एक बार फिर अपने अतरंगी अंदाज की वजह से सुर्खियों में आ गए हैं। वह अक्सर अपने लुक को लेकर खबरों में बने रहते हैं। ऐसा ही कुछ अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर भी हुआ जब रणवीर बेहद अलग अंदाज में स्पॉट किए गए। वह हरी लुंगी और सफेद लॉन्ग टी-शर्ट में नजर आए। अब उनका यह लुक काफी चर्चा में आ गया है। उनके इस अंदाज में कुछ तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। रणवीर ने गुरुवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके को अपनी अपकमिंग फिल्म गली बॉय की टीम के साथ सेलिब्रेट किया।
-
रणवीर इन तस्वीरों में पैरेट ग्रीन लुंगी, व्हाइट लॉन्ग टी-शर्ट के साथ व्हाइट स्पोर्ट्स शूज में नजर आ रहे हैं। उन्होंने पीले रंग की हैट और आंखों पर चश्मा भी लगाया है। उनका यह लुक काफी अलग नजर आ रहा है।
-
रणवीर ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के खास मौके को अपनी फिल्म की टीम के साथ सेलिब्रेट किया। वह तस्वीर में टीम के कुछ अन्य सदस्यों के साथ दिख रहे हैं। इस फोटो में वह भी लुंगी पहने नजर आ रहे हैं।
-
एक फोटो में फिल्म की निर्देशक जोया अख्तर केक काटकर वुमेन्स डे सेलिब्रेट करती दिख रही हैं। फोटो में रणवीर और उनकी फिल्म के कुछ अन्य लोग भी नजर आ रहे हैं।
-
इस दौरान रणवीर अपनी कुछ महिला फैन्स के साथ पोज देते भी नजर आए।
-
रणवीर पिछले कुछ समय से अपनी अपकमिंग फिल्म गली बॉय की शूटिंग में व्यस्त हैं। वह इस फिल्म में एक्ट्रेस आलिया भट्ट के साथ लीड रोल में नजर आएंगे। (All Photo Source: Instagram)