-
रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की हालिया रिलीज फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्म कर रही है। करण जौहर निर्देशित इस फिल्म ने रिलीज के बाद 10 दिनों में ही बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। इस फिल्म ने अब तक 105.08 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। लेकिन आपको बता दें, इस फिल्म से पहले भी रणवीर सिंह की कई फिल्में 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी हैं। चलिए जानते हैं उन फिल्मों के बारे में जिसने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई की है। (Still from Film)
-
Goliyon Ki Raasleela Ram-leela
साल 2013 में रिलीज हुई रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘गोलियों की रासलीला राम-लीला’ ने बॉक्स ऑफिस पर 116.33 करोड़ का कलेक्शन किया था। यह फिल्म हिट साबित हुई थी। (Still from Film) -
Bajirao Mastani
साल 2015 में रिलीज हुई फिल्म बाजीराव मस्तानी ने बॉक्स ऑफिस पर 184.2 का कलेक्शन किया था। यह फिल्म सुपरहिट हुई थी। (Still from Film) -
Padmaavat
साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म ‘पद्मावत’ ने बॉक्स ऑफिस पर 302.15 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था और ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई। (Still from Film) -
Simmba
साल 2018 में रिलीज हुई रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘सिंबा’ ने बॉक्स ऑफिस पर 240.31 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था और ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई। (Still from Film) -
Gully Boy
साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म ‘गली बॉय’ ने बॉक्स ऑफिस पर 140.25 का कलेक्शन किया था। यह फिल्म हिट हुई थी। (Still from Film) -
83
साल 2021 में रिलीज हुई फिल्म ’83’ साल 1983 विश्व कप में भारत की जीत की कहानी बताती है। 200 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने रिलीज के बाद 109.02 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था, जिसकी वजह से यह फिल्म फ्लॉप हुई थी। (Still from Film)
(यह भी पढ़ें: RARKPK से पहले आलिया भट्ट की इन 7 फिल्मों ने भी कमाए थे 100 करोड़ से ज्यादा)
