-
रणवीर सिंह, बॉलीवुड का वह नाम जो न सिर्फ अपनी फिल्मों के लिए बल्कि अपने अनोखे स्टाइल और फैशन के लिए भी जाना जाता है। उनके फैशन स्टेटमेंट्स हमेशा ट्रेंड्स को चुनौती देते हैं और दर्शाते हैं कि वह एक रियल फैशन आइकन हैं। चाहे वह ट्रेडिशनल इंडियन कपड़े पहनें, मॉडर्न हाई-फैशन आउटफिट पहनें, या ओटीटी स्ट्रीट स्टाइल, रणवीर किसी भी लुक को अपना सकते हैं।
-
अपने लुक्स के साथ लगातार एक्सपेरिमेंट करके रणवीर ने फैशन की दुनिया में एक नया स्टैंडर्ड सेट किया है। आज रणवीर के बर्थडे पर, हम उनके बेहतरीन लुक्स पर एक नजर डालते हैं जो साबित करते हैं कि वह क्यों हैं बॉलीवुड के सबसे बड़े फैशन आइकन।
-
ओवरसाइज़्ड ट्रेंच और ब्लॉक कलर सूट
इस तस्वीर में रणवीर ने सैल्मन पिंक और पिस्ता ग्रीन कलर के ब्लॉक कलर सूट के साथ ओवरसाइज़्ड ट्रेंच को पहना, जो हाई फैशन का बेहतरीन उदाहरण है। उन्होंने इस लुक को विंटेज ग्लास और हार्ट पेंडेंट के साथ पूरा किया, जो उनकी फैशन की अनोखी समझ को दर्शाता है। -
फूशिया पिंक बॉम्बर जैकेट के साथ पॉप कलर्स
इस तस्वीर में ब्राइट पिंक बॉम्बर जैकेट, ब्लू बैगी पैंट और ग्रीन जूते के साथ रणवीर ने पॉप कलर्स और स्ट्रीट फैशन के बेहतरीन उदाहरण को पेश किया है। इस लुक ने उनके बोल्ड स्टाइल और ब्राइट कलर्स को कैरी करने की काबिलियत को शानदार तरीके से हाईलाइट किया है। -
ब्लैक धोती-पैंट सूट के साथ क्लासिक लुक
जियो वर्ल्ड प्लाजा के ग्रैंड ओपनिंग पर रणवीर ने ब्लैक धोती पैंट सूट पहना था, जिसे उन्होंने बूट्स के साथ पेयर किया था। यह लुक उन दुर्लभ स्टाइल्स में से एक था, जिसे रणवीर ने अपनी कॉन्फिडेंस के साथ बेहतरीन तरीके से कैरी किया। -
नेचर-इंस्पायर लुक
अपने वंतारा विजिट के दौरान रणवीर ने व्हाइट लिनन पैंट्स और एक नेचर इंस्पायर्ड शर्ट पहनी थी, जिसमें फॉरेस्ट और टाइगर प्रिंट था। मिनिमल एसेसरीज के साथ इस लुक में रणवीर का नेचुरल डिजाइन सेंस खुल कर उभरता नजर आ रहा है। -
नमो घाट पर पर्पल और गोल्ड एंब्रॉयडरी वाला बंदगला
रणवीर ने काशी के नमो घाट पर पर्पल और गोल्ड एंब्रॉयडरी वाला बंदगला पहनकर एथनिक फैशन को एक नई ऊंचाई पर पहुंचाया। यह लुक बनारसी हैंडलूम की भव्यता और उनकी परफेक्ट एथनिक स्टाइल को दर्शाता है।
(Photos Source: Ranveer Singh/Facebook)
(यह भी पढ़ें: अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की संगीत नाइट: बॉलीवुड सितारों ने बढ़ाई रौनक, शहनाज से जाह्नवी तक का दिखा जलवा)