-
रणवीर सिंह बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर में से एक हैं। उनका नाम टॉप एक्टर्स की लिस्ट में शामिल है। एक्टर आज अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं। (Source: Ranveer Singh/Facebook)
-
6 जुलाई को जन्मे रणवीर सिंह इन दिनों अपनी फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ को लेकर सुर्खियों में हैं। (Source: Ranveer Singh/Facebook)
-
रणवीर सिंह आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। हालाँकि, आज वह जिस मुकाम पर हैं, वहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने काफी संघर्ष किया है। (Source: Ranveer Singh/Facebook)
-
आपको जानकर हैरानी होगी कि जब रणवीर किसी भी ऑडिशन में सफल नहीं हो पा रहे थे, तब वह एक एडवरटाइजिंग एजेंसी में बतौर राइटर काम करते थे। (Source: Ranveer Singh/Facebook)
-
रणवीर को बॉलीवुड में पहला ब्रेक साल 2010 में रिलीज हुई फिल्म ‘बैंड बाजा बारात’ से मिला। इस फिल्म में उनके एक्टिंग को काफी पसंद किया गया। (Source: Ranveer Singh/Facebook)
-
इसके बाद रणवीर सिंह ने बॉक्स ऑफिस पर एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया। महज 13 साल के फिल्मी करियर में रणवीर सिंह बॉलीवुड के हाइएस्ट पेड एक्टर्स की लिस्ट में शुमार हो गए। (Source: Ranveer Singh/Facebook)
-
मीडिया रिपोर्टस की मानें तो रणवीर एक फिल्म के लिए 15 से 20 करोड़ रुपए फीस चार्ज करते हैं। इसके अलावा उनकी एडवर्टाइजमेंट से भी मोटी कमाई होती है। (Source: Ranveer Singh/Facebook)
-
रणवीर सिंह लगभग 28 ब्रांडों का प्रचार करते हैं जिनमें हेड एंड शोल्डर, चिंग्स, जैक एंड जोन्स, थम्स अप और मेक माई ट्रिप, मान्यवर, बिंगो, सेट वेट, कोलगेट और अन्य शामिल हैं। (Source: Ranveer Singh/Facebook)
-
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रणवीर सिंह ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए 4 से 5 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं। एक्टर की नेट वर्थ की बात करें तो वह 245 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति के मालिक हैं। (Source: Ranveer Singh/Facebook)
-
रणवीर सिंह लग्जरी गाड़ियों के भी शौकीन हैं। उनके कार कलेक्शन में एस्टन मार्टिन रैपिड S, मर्सिडीज बेंज GLS, जगुआर XJ L, लेम्बोर्गिनी उरुस जैसी कारें शामिल हैं। (Source: Ranveer Singh/Facebook)
-
इतना ही नहीं रणवीर को महंगे जूतों का भी शौक है। जानकारी के मुताबिक उनके पास 1000 से ज्यादा जूते हैं जिनकी कीमत 68 लाख रुपये है। (Source: Ranveer Singh/Facebook)
(यह भी पढ़ें: काजोल के बच्चों को अपनी मां की फिल्में देखना नहीं है पसंद, एक्ट्रेस ने खुद किया खुलासा)