-
फिल्म लैला मजनू की मशहूर अदाकारा रंजीता कौर पर गंभीर आरोप लगे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक रंजीता कौर पर अपने पति को पीटने का आरोप लगा हैं। इतना ही नहीं आरोप ये भी लगाए गए हैं कि रंजीता ने अपने पति को इस बीच चौथी मंजिल से नीचे धक्का देने की भी कोशिश की। बताते चलें, रंजीता 80 के दशक की मशहूर अदाकारा हैं। उन्होंने बॉलीवुड में कई फिल्मों में काम कर दर्शकों के बीच अपनी खास पहचान बनाई। ऋषि कपूर के साथ उनकी फिल्म आई थी- लैला मजनूं। इस फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। इस फिल्म के बाद से एक्ट्रेस का नाम दर्शकों को रट गया था। (सभी तस्वीरें इंस्टाग्राम फैनपेज से ली गई हैं.)
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रंजीता खिलाफ उनके पति राज मसंद ने पुणे पुलिस के पास जाकर शिकायत दर्ज कराई है। -
खबर सामने आने के बाद कहा जा रहा है कि अब फिलहाल परिवार में सब ठीक है।
-
सीनियर सिटीजन हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर रंजीत के पति राज मसंद ने अपनी शिकायद दर्ज कराई थी। सीनियर सिटीजन हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर रंजीत के पति राज मसंद ने अपनी शिकायद दर्ज कराई थी।
-
पुणे मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, रंजीता और उनके बेटे दोनों ने राज मसंद को शारीरिक प्रताड़ना दी।
-
रिपोर्ट के मुताबित राज ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि रंजीता और उनके बेटे ने उन्हें चौथे फ्लोर से धक्का देने की भी कोशिश की। मामले में बताया जा रहा है कि परिवार में विवाद तब शुरू हुआ जब बेटे ने राज मसंद से पैसे मांगे। राज के पैसे देने से इनकार करने पर उनके साथ ऐसा व्यवहार किया गया।